Advertisement

दुनिया की कोई भी ताकत भारत को बड़ी ताकत बनने से नहीं रोक सकती : राजनाथ सिंह

Raisen, Madhya Pradesh : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्यप्रदेश के रायसेन जिले रेल कोच इकाई का भूमिपूजन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने इशारों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोला. राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो भारत के विकास की रफ्तार से खुश नहीं हैं. उन्हें यह अच्छा नहीं लग रहा. ‘सबके बॉस तो हम हैं’. भारत इतनी तेजी से कैसे आगे बढ़ रहा है? कई लोग कोशिश कर रहे हैं कि भारत में, भारतीयों के हाथों से बनी चीजें उन देशों में बनी चीजों से ज्यादा महंगी हो जाएं, ताकि जब ये चीजें महंगी हो जाएं तो दुनिया इन्हें न खरीदे. यह प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, भारत इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है कि मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं, अब दुनिया की कोई ताकत भारत को विश्व की एक बड़ी ताकत बनने से नहीं रोक सकती.
रक्षा क्षेत्र में लगातार हमारा निर्यात बढ़ रहा : रक्षा मत्री
रक्षा क्षेत्र को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा- कि आपको यह जानकर खुशी होगी कि अब हम 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा सामान का निर्यात कर रहे हैं. यही भारत की ताकत है, यही नए भारत का नया रक्षा क्षेत्र है, हमारा निर्यात लगातार बढ़ रहा है.
धर्म नहीं कर्म देखकर मारेंगे : राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- “आतंकवादी आए और लोगों को उनका धर्म पूछकर मार डाला. हमने भी तय किया कि हम किसी को धर्म पूछकर नहीं मारेंगे, बल्कि उनके कर्म देखकर मारेंगे. हमने ऐसा ही किया किया. जब रावण ने सीता जी का अपहरण किया, वह लंका में थीं. जब हनुमान जी वहां पहुंचे तो उन्होंने लंका में हाहाकार मचा दिया. जब वे सीता जी के पास पहुंचे तो सीता जी ने बहुत विनम्रता से कहा, ‘अरे हनुमान! यह तुमने क्या कर दिया? लंका में इतना हंगामा क्यों मचाया? इतने लोगों को क्यों मार डाला?’ तब हनुमान जी बहुत विनम्र होकर, हाथ जोड़कर बोले, ‘अरे माता, जिन मोहि मारा, तिन मैं मारे.’ जिन्होंने हमारे लोगों को मारा, हमने भी उन्हें ही मारा.

‘मॉडर्न प्रदेश’ बनेगा मध्य प्रदेश : राजनाथ सिंह
मौके पर राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास को देखकर मैं कह सकता हूं कि आने वाले वर्षों में इसे ‘मॉडर्न प्रदेश’ के नाम से जाना जाएगा. आज जिस रेल कोच फैक्ट्री का शिलान्यास किया गया, मैंने देखा कि आपने इसका नाम ‘ब्रह्मा’ रखा है. सृष्टिकर्ता के नाम पर इस इकाई का नाम रखना अपने आप में एक बहुत ही अद्भुत सुझाव है. मुझे पूरा विश्वास है कि यह इकाई, अपने नाम से प्रेरणा लेकर और उसे साकार करते हुए, उत्पाद निर्माण के मामले में नई ऊंचाइयों को छुएगी.
Ideal Express News