Bengaluru : रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बेंगलुरू के केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसमें बंगलूरू से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं. इसके बाद पीएम मोदी ने बंगलूरू मेट्रो चरण-2 परियोजना के आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन का उद्घाटन किया. इसकी लंबाई 19 किलोमीटर से अधिक है. इसमें 16 स्टेशन हैं, जिसकी लागत लगभग 7,160 करोड़ रुपये है. पीएम मोदी ने आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी की.
पीएम मोदी ने किया शोड शो
प्रधानमंत्री ने बंगलूरू में बेल्लारी रोड पर रोड शो किया और जनता का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने ‘नेक्स्ट-जेन मोबिलिटी फॉर ए नेक्स्ट-जेन सिटी’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया. मौके पर कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित अन्य लोग उपस्थित थे. बंगलूरू-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक में चलने वाली 11वीं वंदे भारत सेवा है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 611 किलोमीटर की दूरी मात्र 8.5 घंटे में तय करते हुए यह इन दोनों शहरों के बीच सबसे तेज ट्रेन है. यह केएसआर बंगलूरू से बेलगावी तक लगभग 1 घंटा 20 मिनट और बेलगावी से केएसआर बंगलूरू तक 1 घंटा 40 मिनट बचाती है. यह ट्रेन भारत के सिलिकॉन सिटी, बंगलूरू को बेलगावी से जोड़ती है. उद्घाटन के बाद एक विशेष उद्घाटन ट्रेन (06575) केएसआर बंगलूरू से बेलगावी के लिए चली, यह सुबह 11:15 बजे रवाना हुई और उसी दिन शाम 8:00 बजे बेलगावी पहुंचेगी. यह यशवंतपुर, तुमकुरु, दावणगेरे, एसएमएम हावेरी, एसएसएस हुबली और धारवाड़ में रुकेगी.
भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता : वैष्णव
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘भारत अमेरिका को स्मार्टफोन का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बन गया है. हमारे प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण तकनीक का लोकतंत्रीकरण करना है. यह सभी के लिए सुलभ होनी चाहिए, न कि कुछ लोगों तक सीमित उन्होंने कहा, ‘… पिछले 11 वर्षों में हमारा इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन 6 गुना बढ़ा है. आज लेक्ट्रॉनिक विनिर्माण 12 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इलेक्ट्रॉनिक निर्यात 8 गुना बढ़ा है. आज यह 3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया है.’
दिल्ली के बाद बेंगलुरू में होगा दूसरा सबसे अच्छा मेट्रो नेटवर्क : खट्टर
वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘लोग मजाक में कहते हैं कि अगर बंगलूरू वाला किसी को एयरपोर्ट पर छोड़ता है, तो उस व्यक्ति को दिल्ली या मुंबई पहुंचने में जितना समय लगेगा, बंगलूरू वाला व्यक्ति घर नहीं पहुंच पाएगा. हमने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस चुनौती को स्वीकार किया और भी योजनाएं पाइपलाइन में हैं. आने वाले वर्षों में बेंगलूरू में दिल्ली के बाद दूसरा सबसे अच्छा मेट्रो नेटवर्क होगा.’