Advertisement

कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

Srinagar : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखल इलाके में आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है, मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए. दोनों जवान पंजाब के अलग-अलग जिलों के हैं. इनमें एक फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ का हरमिंदर सिंह और दूसरा खन्ना के समराला का लांस नायक प्रीतपाल सिंह है. मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. फतेहगढ़ जिले के औद्योगिक शहर मंडी गोबिंदगढ़ से सटे गांव बदीनपुर का हरमिंदर सिंह पुत्र जसवंत सिंह सिख फोर्स ट्रेनिंग रेजिमेंट में तैनात था. इसके अलावा एक खन्ना जिले के समराला हलके के गांव मानुपुर का लांस नायक प्रीतपाल सिंह पुत्र हरबंस सिंह भी देश के लिए कुर्बान हुआ है.
चिनार कोर ने X पर किया पोस्ट
चिनार कोर ने X पर पोस्ट किया, ‘चिनार कोर राष्ट्र के लिए कर्तव्य निभाते हुए बहादुर लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करता है. उनका साहस और समर्पण हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा. भारतीय सेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है. अभियान जारी है.’ कुलगाम में एक अगस्त से जारी इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है.
दुर्गम इलाके में आतंकी छिपे, कई दिनों से जारी है मुठभेड़
बता दें कि जिस दुर्गम इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं. वहां घना जंगल, प्राकृतिक गुफाएं, पहाड़, चरागाहें और खानाबदोश समुदाय के डेरे भी हैं. क्योंकि रास्ता बेहद दुर्गम है. इसलिए यहां सेना को ऑपरेशन जारी रखने में कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी खबर है कि जंगल में कम से कम आठ आतंकी हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग जगह पोजीशन ले रखी है. सुबह भी यहां गोलीबारी हुई ह.। इस बीच, अभियान के चलते जंगल क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है.
Ideal Express News