Advertisement

रक्षाबंधन को लेकर उत्साह : इस साल भद्रा का नहीं रहेगा साया, राखी बांधने का जानें शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan festival: रक्षाबंधन सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है. यह दिन भाई-बहनों के प्रेम, रिश्ते, विश्वास और उनकी ताकत को समर्पित है. इस दिन सभी बहनें अपने भाई की तरक्की और सुखी जीवन की कामना करते हुए उसे राखी बांधती हैं. इस दौरान भाई भी बहन के प्रेम-सम्मान को स्वीकार करते हुए उसे जीवन भर रक्षा का वचन देता है. यह दिन रिश्तों सहित घर-परिवार और समाज में भी खुशियों की लहर लेकर आता है. रक्षाबंधन न केवल भारत का मुख्य पर्व है बल्कि कई अन्य देशों में भी इसकी खास रौनक देखने को मिलती हैं. इस वर्ष शनिवार, 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन मनाया जा रहा है.
शनिवार, 9 अगस्त को रक्षाबंधन
पंचांग के मुताबिक इस साल श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर शुरू हो रही है. यह तिथि 9 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगी. इसलिए 9 अगस्त 2025 शनिवार को रक्षाबंधन है.
इस साल राखी पर भद्रा का साया नहीं रहेगा
ज्योतिषियों की मानें तो इस साल राखी पर भद्रा का साया नहीं रहेगा. दरअसल, सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर भद्रा सूर्योदय से पहले खत्म हो जाएगी. यह 8 अगस्त को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट से शुरू होगी. इसका समापन अगले दिन सुबह 1 बजकर 52 मिनट पर है. इस दिन सूर्योदय सुबह 5 बजकर 47 मिनट पर होगा. यही कारण है कि रक्षाबंधन पर भद्रा का साया मान्य नहीं होगा.

राहुकाल में राखी बांधने से बचें
रक्षाबंधन पर राहुकाल सुबह 9 बजकर 07 मिनट से शुरू होगा. यह सुबह के 10 बजकर 47 मिनट तक बना रहेगा. इसलिए आप इस बीच भाई को राखी बांधने से बचें. ज्योतिषियों के मुताबिक राहुकाल में गृह प्रवेश, मुंडन, शुभ काम, यात्रा और खरीदारी जैसे कार्यों को करने से बचना चाहिए. इससे समस्याएं पैदा हो सकती हैं.
रक्षाबंधन 2025 का शुभ मुहूर्त कब?
इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 47 मिनट से शुरू हो रहा है, जो दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. अब चूंकि सुबह के 9 बजकर 7 मिनट से लेकर 10 बजकर 47 मिनट तक राहुकाल रहेगा, इसलिए आप इस समय को छोड़कर अन्य अवधि में अपने भाई को राखी बांध सकती हैं. खास बात यह है कि राखी पर न केवल शुभ मुहूर्त बल्कि योगों का संयोग भी त्योहार पर बना हुआ है. बता दे, राखी पर ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 22 मिनट से 5 बजकर 04 मिनट तक है. इसके अलावा सुबह 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर 2 बजकर 23 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग भी बहनों को मिल रहा है. रक्षाबंधन पर सौभाग्य योग का खास संयोग जातकों को पूरे दिन मिल रहा है. वहीं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 17 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक है.

Ideal Express News