Advertisement

दिल्ली : बिहार में SIR के मुद्दे को लेकर संसद में शुक्रवार को हंगामा, राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार

New Delhi: शुक्रवार को बिहार में वोटर लिस्ट का गहन पुनरीक्षण के खिलाफ संसद में विपक्ष का हंगामा जारी रहा. इसे लेकर सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. फिर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई है. अब सोमवार को संसद की कार्यवाही शुरू होगी. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता, कभी वो फर्जी वोटरों की बात करते हैं, कभी वोटरों के नाम हटाने की शिकायत करते हैं. वो क्या चाहते हैं? चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को नोटिस जारी किया है. उन्हें जाकर चुनाव आयोग को उन वोटरों के बारे में बताना चाहिए जिनके नाम सूची से बाहर रह गए हैं.’ बता दें कि एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष का विरोध जारी है. बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
Ideal Express News