Delhi : दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिशोम गुरू शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. पुष्प चक्र अर्पित करने के बाद पीएम मोदी हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से मिले और उन्हें सांत्वना दी. प्रधानमंत्री ने कल्पना सोरेन के सिर पर हाथ रखा वहीं हेमंत सोरेन को गले लगाकर ढांढ़स बंधाया. बता दें कि आज दिशोम गुरू शिबू सोरेन का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया. वे 81 साल के थे.
गुरूजी की कमी हमेश खलेगी : सुरेश बैठा
कांके के कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा गुरूजी के निधन पर बेहद भावुक हो गए. उन्होंने यादगार पल को याद करते हुए कहा कि जब हमलोग संत जेवियर्स कॉलेज जाते थे तो मोरहाबादी मैदान में शिबू सोरेन की सभा होती थी. एक शेर की ऐसी दहाड़ थी कि उनकी आवाज कॉलेज तक आती थी. उनसे मै व्यक्तिगत तौर पर बेहद करीब था. उन्होंने हमें हिम्मत दी. उनकी कमी हमेशा खलेगी.
राजेश राम ने शिबू सोरेन के निधन पर जतायी गहरी संवेदना
वहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने गुरूजी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने दिशोम गुरू शिबू सोरेन को महान नेता बताया.