Advertisement

दिल्ली : भाजपा का तेजस्वी यादव पर तीखा वार, संबित पात्रा ने कहा- “क्या तेजस्वी के पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं?”

New Delhi : बिहार में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के मामले को लेकर सियासी संग्राम जारी है. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनका नाम ही मतदाता सूची से गायब है और उन्होंने चुनाव आयोग की एसआईआर की पूरी कवायद को सवालों के घेरे में खड़ा करने की कोशिश की. हालांकि चुनाव आयोग ने तुरंत स्पष्ट कर दिया कि तेजस्वी यादव का नाम नहीं कटा है और वोटर लिस्ट जारी कर दी. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम से पता चला कि तेजस्वी यादव के दो EPIC नंबर हैं. भाजपा ने तुरंत इस मुद्दे को लपकते हुए सवाल किया कि क्या तेजस्वी यादव के पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं?
तेजस्वी यादव ने किया गुमराह : संबित पात्रा
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘राजद नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने 1 अगस्त को बिहार में एसआईआर के बाद जो मतदाता सूची जारी की, उसे लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश की. तेजस्वी यादव ने दावा किया कि इस मतदाता सूची में मेरा नाम नहीं है. तो क्या मैं इस बार के चुनाव में भाग ले पाऊंगा? उस समय तेजस्वी यादव ने अपने मोबाइल को दिखाते हुए EPIC नंबर बताया. तेजस्वी यादव ने जो EPIC नंबर दिया, वो है RAV2916120। यह नंबर तेजस्वी यादव ने मोबाइल पर भी डालकर दिखाया और दावा किया कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं आ रहा है.’ संबित पात्रा ने आगे कहा ‘उसके बाद चुनाव आयोग और पटना के डीएम ने पूरी सच्चाई को जस का तस रख दिया और कहा कि तेजस्वी यादव झूठ बोल रहे हैं. तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची में है और कटा नहीं है. उन्होंने बताया कि दीघा विधानसभा में तेजस्वी यादव का नाम पंजीकृत है और वर्तमान में पोलिंग स्टेशन नंबर 2004 में है. लाइब्रेरी बिल्डिंग एनीमल साइंस यूनिवर्सिटी और क्रम संख्या 416 में है.
तेजस्वी के पास दो-दो एपिक कार्ड नंबर कैसे?
संबित पात्रा ने कहा कि मगर उसके बाद जो बताया गया, वह चौंकाने वाला है. बताया गया कि EPIC नंबर डालकर जो जानकारी सामने आती है, वही जानकारी तेजस्वी यादव ने अपने 2016 के अपने नामांकन के हलफनामे में दाखिल की थी और उसी EPIC नंबर के आधार पर 2020 का चुनाव भी लड़ा था और वह नंबर है RAB0456228। तो ये दो एपिक नंबर कैसे हो गए, एक तेजस्वी यादव ने अपने मोबाइल से बताया और एक चुनाव आयोग ने बताया. अब बताइए ये दो-दो एपिक कार्ड नंबर कैसे हैं?’
तेजस्वी का पूरा खेल उजागर : भाजपा
भाजपा ने पूछा, ‘तेजस्वी यादव के पास दो एपिक नंबर थे तो क्या उनके पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं? सर्वोच्च नेता के पास 2 EPIC नंबर हैं, तो कार्यकर्ता का हाल क्या होगा? क्या इसीलिए वे एसआईआर से डरते हैं? कांग्रेस और राजद के नेता और उनके कार्यकर्ता, जो बूथ कैप्चरिंग और गुंडागर्दी के दम पर जीतने के आदी थे, उनका पूरा खेल उजागर हो गया है.’
बदनाम करने की साजिश : संबित पात्रा
संबित पात्रा ने कहा कि ‘जिस तरह से कांग्रेस और राजद चुनाव आयोग पर तीखा हमला कर रहे हैं, वह भारत को बदनाम करने की एक साजिश है. उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची के बारे में मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश की. संबित पात्रा ने सवाल उठाया कि ‘तेजस्वी यादव ने दो जगहों पर वोट डाला. तो सोचिए उनकी पार्टी के कार्यकर्ता क्या कर रहे होंगे. इसीलिए वो इतने घबराए हुए हैं. क्या तेजस्वी यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौरान गलत हलफनामा दाखिल किया था? क्या उन्होंने शपथ लेकर झूठ बोला था?
Ideal Express News