Gonda, Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के गोंडा से दुखद खबर सामने आ रही है. एक बोलेरो बेकाबू होकर नहर में गिर गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गयी. तीन लोगों को बचा लिया गया है जबकि एक लापता है. बताया जा रहा है कि बोलेरो में 15 लोग सवार थे. मरने वालों में नौ लोग एक ही परिवार के हैं. घटना इटियाथोक के बेलवा बहुता नहर के पास हुई. बोलेरो पर सवार सभी लोग पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रहे थे. ये लोग मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव के रहने वाले थे.
सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदना
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. घायलों के समुचित उपचार कराने को कहा है. बताया जा रहा है कि हादसे के समय हल्की बारिश हो रही थी. नहर के किनारे की सड़क फिसलन भरी थी और बेहद संकरी भी. बोलेरो अचानक फिसलकर नहर में पलट गया. वाहन पानी में पूरी तरह डूब गया. इसमें सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला.
11 शव बरामद किये गये
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे जोरदार आवाज सुनाई दी. कुछ ही देर में लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि बोलेरो नहर में समा चुकी थी. ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और खुद भी बचाव कार्य में जुट गए. बाद में प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला. हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एनडीआरएफ की टीम, पुलिस बल और स्थानीय गोताखोरों ने शवों की तलाश शुरू की. अब तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं. एक व्यक्ति की तलाश अब भी जारी है, जबकि तीन लोग किसी तरह बाहर निकलकर बच गए. प्रशासन ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है.
सीहागांव में मच गया कोहराम
सीहागांव में जैसे ही यह खबर पहुंची, वहां कोहराम मच गया. एक ही गांव के 11 लोगों की मौत से हर आंख नम है. परिवारों में चीख-पुकार मची है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. मृतकों के घरों में रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल और घटनास्थल दोनों जगहों पर उमड़ पड़ी है.