PM Modi’s visit to Varanasi: शनिवार को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई विकास योजनाओं की सौगात दी.. उन्होंने 52 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने वाराणसी के सेवापुरी के गांव बनौली में 2183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने काशी से दूसरी बार देश के 9.70 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भेजी. पीएम मोदी ने मंच से पांच दिव्यांगों को ऐसे आधुनिक उपकरण दिए जिससे उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी. दृष्टिबाधित छात्रा को लो विजन चश्मा देकर उन्होंने बातचीत की. ये उपकरण जिले के 2025 दिव्यांगों को दिए गए. अब तक यह उपकरण बहुत महंगे होने के कारण आम लोगों की पहुंच से बाहर था.
किसानों के खाते में 20वीं किस्त भेजी गयी
पीएम मोदी काशी से दूसरी बार देश के 9.70 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की. इस बार 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि किसानों के खाते में भेजे गए. इसका लाभ काशी के 2.21 लाख किसानों को मिला. इससे पहले उन्होंने 18 जून 2024 को 9.26 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजी थी.
पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता : योगी
वहीं यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं. पिछले 11 वर्ष में दुनिया के चार दर्जन से अधिक देशों ने पीएम को सर्वोच्च नागरिक का सम्मान प्रेषित किया है. पीएम मोदी के लोक और विश्व कल्याण के लिए दूरदर्शिता का लोहा पूरी दुनिया मानती है. 140 करोड़ भारतवासियों को नया गौरव मिला है.