Advertisement

25 फीसदी टैरिफ पर विदेश मंत्रालय का बयान, रणधीर जायसवाल ने कहा- ‘देशहित से समझौता नहीं करेगा भारत’

New Delhi: भारत पर अमेरिका की ओर से 25 फीसदी टैरिफ लगाने के मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान आया है. भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों पर पूछे गए सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि दोनों देशों के बीच एक मजबूत रक्षा साझेदारी है जो पिछले कई वर्षों में और मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि इस साझेदारी के और बढ़ने की संभावना है. हालांकि, उन्होंने कहा कि भारत किसी भी स्थिति में अपने हितों से समझौता नहीं करेगा. बता दें कि अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है. इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को डेड कहकर संबोधित किया था.
“हमें विश्वास है कि ये रिश्ते आगे बढ़ते रहेंगे”
ट्रंप के एलान के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि भारत और अमेरिका साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और मजबूत जन-जन संबंधों पर आधारित एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं. जायसवाल ने कहा, “हम उस ठोस एजेंडे पर केंद्रित हैं जिसके लिए हमारे दोनों देश प्रतिबद्ध हैं और हमें विश्वास है कि ये रिश्ते आगे बढ़ते रहेंगे.”उन्होंने अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “इस साझेदारी ने कई बदलावों और चुनौतियों का सामना किया है.” शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने रूस से भारत के तेल खरीदने वाले ट्रंप के बयान पर रणधीर जायसवाल ने कहा- नो कमेंट्स.
Ideal Express News