New Delhi : बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण मामले को लेकर संसद में विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में बिहार में एसआईआर के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया. विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को समझाने की कोशिश की कि वे प्रश्नकाल जैसे अहम समय में हंगामा न करें, लेकिन इसके बावजूद विपक्ष ने नारेबाजी बंद नहीं की और इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी. राज्यसभा में भी मतदाता सूची पुनरीक्षण के मुद्दे पर हंगामा होता रहा. वहीं राज्यसभा के उपसभापति ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और चुनाव आयोग एक संवैधानिक निकाय है. इसके बावजूद विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी बंद नहीं की तो राज्यसभा को भी 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई. अब 4 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे फिर से सदन की कार्यवाही शुरू होगी.
चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल : राहुल गांधी
वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में जारी SIR पर कहा, ‘हमारे पास इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है. चुनाव आयोग में ऊपर से नीचे तक जो भी इस काम में शामिल है, हम आपको नहीं छोड़ेंगे. आप भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं और यह देशद्रोह से कम नहीं है. आप कहीं भी हों, भले ही आप सेवानिवृत्त हों, हम आपको ढूंढ निकालेंगे.’