Advertisement

दिल्ली : भारत पर लगाये गये टैरिफ को लेकर संसद में हंगामा, राहुल ने कहा- ‘जवाब क्यों नहीं दे रहे पीएम मोदी?’

Delhi : गुरूवार, 31 जुलाई को संसद के दोनों सदनों में अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए टैरिफ पर हंगामा हुआ. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही चार बजे तक जबकि राज्यसभा की कार्यवाही 4.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस पर राज्यसभा में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल जवाब देंगे. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के मृत अर्थव्यवस्था वाले बयान पर लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मुख्य सवाल यह है कि ट्रंप ने 30-32 बार दावा किया है कि उन्होंने युद्धविराम किया. उन्होंने यह भी कहा कि पांच भारतीय जेट गिराये गये. ट्रंप अब कहते हैं कि वह 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे. पीएम मोदी जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं? असली वजह क्या है? नियंत्रण किसके पास है?
ट्रंप के दावे पर जवाब दे केंद्र सरकार : प्रियंका
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ पर जो कहा, वह सबने देखा है और उन्होंने दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोक दिया है. भारत को दोनों मुद्दों पर जवाब देना होगा. प्रधानमंत्री मोदी हर जगह जाते हैं, दोस्त बनाते हैं और फिर हमें यही मिलता है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ लगाने पर सीपीआई (एम) सांसद पी संदोष कुमार ने कहा कि ट्रंप सरकार का यह नया फैसला वास्तव में चौंकाने वाला है. भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता चल रही है. अचानक ट्रंप प्रशासन द्वारा इसकी घोषणा की गई. अगर आप ठीक से विश्लेषण करें तो ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद भारत दिन-प्रतिदिन अपमानित हो रहा है. अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति ने हमारे देश का इस तरह अपमान नहीं किया. इससे भी अधिक चिंताजनक बात यह है कि सरकार की प्रतिक्रिया बहुत नरम है. ट्रंप के खिलाफ वे एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं. यही समस्या है.
सरकार वही करेगी जो देश के हित में होगा : संजय झा
ट्रंप के टैरिफ को लेकर जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. ऐसी जानकारी थी कि अलग-अलग देशों ने अलग-अलग दरों पर टैरिफ लगाए हैं. सरकार वही करेगी जो देश के हित में होगा. सरकार कृषि और एमएसएमई क्षेत्र के हित में काम करेगी. सरकार ने यह भी कहा है कि बातचीत जारी है. सरकार और पीएम मोदी समाधान निकालने में सक्षम हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि कुछ दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने ट्रंप से पीएम मोदी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा था कि मोदी मेरे दोस्त हैं, लेकिन मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं. दुनिया भर के अन्य देशों के प्रति ट्रंप का व्यवहार ऐसा है जैसे वह राजा हों और अन्य उनकी प्रजा हो. किसी भी बड़े या शक्तिशाली देश ने कभी अन्य देशों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया है. भारत को नए सिरे से सोचना होगा.
Ideal Express News