New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथ लिया. पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने कहा था कि यह भारत के विजयोत्सव का एक सत्र है. जब मैं ‘विजयोत्सव’ की बात कर रहा हूं, तो मैं कहना चाहूंगा- ये ‘विजयोत्सव’ आतंक के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने का है. विजयोत्सव ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का है.’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘पहलगाम आतंकवादी हमले के ठीक बाद पाकिस्तानी सेना को यह अंदाजा हो गया था कि भारत वास्तव में कोई बड़ी कार्रवाई करेगा. उन्होंने परमाणु हमले की धमकियां देनी शुरू कर दीं. 6-7 मई की मध्यरात्रि को भारत ने ठीक अपने निर्णय के अनुसार कार्रवाई की. पाकिस्तान कुछ नहीं कर सका. हमारे सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल की घटना का बदला 22 मिनट के भीतर सटीक हमलों से ले लिया. सेना दुश्मनों को धुआं-धुआं कर दिया.’
‘जो लोग भारत का पक्ष नहीं देखते, मैं उन्हें आईना दिखाने के लिए खड़ा हूं.’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ’22 अप्रैल को पहलगाम में जो क्रूर घटना घटी, जिस तरह आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी, वह क्रूरता की पराकाष्ठा थी. यह भारत को हिंसा की आग में झोंकने की एक सोची-समझी कोशिश थी. यह भारत में दंगे फैलाने की एक साजिश थी. आज मैं देशवासियों का आभार व्यक्त करता हूं कि देश ने एकजुट होकर उस साजिश को नाकाम कर दिया.’ उन्होंने कहा कि मैं इस सदन के समक्ष भारत का पक्ष रखने के लिए यहां खड़ा हूं. जो लोग भारत का पक्ष नहीं देखते, मैं उन्हें आईना दिखाने के लिए यहां खड़ा हूं.’
आज भी आतंक के आकाओं की नींद उड़ी हुई है : पीएम
उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल के बाद मैंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि यह हमारा संकल्प है कि हम आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे. सजा उनके आकाओं को भी मिलेगी और ऐसी सजा मिलेगी जो कल्पना से भी बड़ी होगी. 22 अप्रैल को मैं विदेश में था. वहां से लौटने के तुरंत बाद मैंने एक बैठक बुलाई. उस बैठक में मैंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आतंकवाद को करारा जवाब देना होगा, और यह हमारा राष्ट्रीय संकल्प है. सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी गई. यह भी कहा गया कि सेना को यह तय करना चाहिए कि कब, कहां, कैसे और किस तरीके से कार्रवाई करनी है. ये सारी बातें उस बैठक में स्पष्ट रूप से कही गईं. हमें गर्व है, आतंकियों को वो सजा दी कि आज भी आतंक के उन आकाओं की नींद उड़ी हुई है.
हमने कार्रवाई की तो पाकिस्तान कुछ नही कर सका : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘पहलगाम आतंकवादी हमले के ठीक बाद पाकिस्तानी सेना को यह अंदाजा हो गया था कि भारत वास्तव में कोई बड़ी कार्रवाई करेगा. उन्होंने परमाणु हमले की धमकियां देनी शुरू कर दीं. 6-7 मई की मध्यरात्रि को भारत ने ठीक अपने निर्णय के अनुसार कार्रवाई की. पाकिस्तान कुछ नहीं कर सका. हमारे सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल की घटना का बदला 22 मिनट के भीतर सटीक हमलों से ले लिया. सेना दुश्मनों को धुआं-धुआं कर दिया.’
11 साल में रक्षा निर्यात 30 गुना बढ़ा : पीएम मोदी
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया नारा नहीं था. हमने पॉलिसी बदली. हमने देश में मेक इन इंडिया डिफेंस सेंक्टर में आगे बढ़ाया. रक्षा बजट तीन गुना बढ़ा है. 11 साल में रक्षा निर्यात 30 गुना बढ़ा है. हम दुनिया के 100 देशों तक पहुंचे. ऑपरेशन सिंदूर ने रक्षा बाजार में भारत का झंडा गाड़ा है. यह हमारे देश को आगे बढ़ाएगा. डिफेंस क्षेत्र में हम जो कदम उठा रहे हैं, उससे कुछ लोग परेशान हैं. ये कैसी मानसिकता है. देश को ऐसे लोगों को पहचानना होगा. मैं कहना चाहता हूं कि भारत का आत्मनिर्भर होना शस्त्रों की स्पर्धा के काल में विश्व शांति के लिए जरूरी है. भारत युद्ध नहीं बुद्ध का देश है.समृद्धि का रास्ता शक्ति से गुजरता है.
मेक इन इंडिया हथियार सेना को मिले : प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने कहा कि इसी नीति पर हम चलते तो भारत 21वीं सदी में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सोच भीं नहीं सकता था. सोचना पड़ता कि कहां से हथियार लें. बीते एक दशक में मेक इन इंडिया हथियार सेना को मिले. वे ऑपरेशन में निर्णायक भूमिका निभाते रहे. भारत के लोगों ने देश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया. हर क्षेत्र में बदलाव के लिए ठोस कदम उठाए गए. देश में सेना में आजादी के बाद पहली बार बदलाव हुआ. सीडीएस की नियुक्ति हमने की. तीनों सेनाओं ने इसे दिल से स्वीकारा. इस समय नेवी, एयरफोर्स और आर्मी की ताकत बड़ी है. सरकार की रक्षा कंपनियों को हमने आगे बढ़ाया. पहले वहां हड़तालें और हमले होते थे. आज रक्षा उद्योग बढ़ रहा है. प्राइवेट सेक्टर के लिए डिफेंस के दरवाजे हमने खोले. डिफेंस में स्र्टार्टअप हो रहे हैं. युवा आगे आ रहे हैं. ड्रोन्स की गतिविधि करने वाले युवा हैं. ऑपरेशन सिंदूर में उन युवाओं का भी योगदान था. वे आगे बढ़ें.
“शस्त्रेण रक्षिते राष्ट्रे, शास्त्र चर्चा प्रवर्तते”
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि शास्त्रों में कहा गया है कि शस्त्रेण रक्षिते राष्ट्रे, शास्त्र चर्चा प्रवर्तते. जब राष्ट्र शस्त्र से सुरक्षित होते हैं तभी वहां ज्ञान की चर्चा जन्म लेती हैं. जब सेना मजबूत होती है तभी लोकतंत्र प्रखर होती है. ऑपरेशन सिंदूर बीते दशक में देश के सशक्तीकरण का प्रमाण है. कांग्रेस ने सेना को आत्मनिर्भर नहीं बनाया. कांग्रेस के समय में छोटे-छोटे हथियारों के लिए देश विदेशों पर निर्भर था. इन्होंने हर चीज में घोटाला किया. हमारी सेनाओं को आधुनिक हथियारों के लिए दशकों इंतजार करना पड़ा. रक्षा उपकरण में कभी हम आगे थे. लेकिन आजादी के बाद रक्षा उपकरण बनाने के दायरे को तबाह कर दिया गया.
कांग्रेस को देश की व्यवस्था पर भरोसा नहीं : पीएम मोदी
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश में लंबे समय तक राज किया. उनको शासन की सारी चीजें पता हैं. इसके बाद भी विदेश मंत्रालय तुरंत जवाब दे, उसे स्वीकारना नहीं. गृह मंत्री, रक्षा मंत्री किसी पर भरोसा नहीं. उनको देश की व्यवस्था पर भरोसा नहीं है. कांग्रेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बदलता और बनता है. कांग्रेस के आका एक नए सदस्य से बुलवाते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर एक तमाशा है. आतंकियों ने जिन 26 लोगों को मौत के घाट उतारा, यह भयंकर घटना पर तेजाब छिड़कने वाला पाप है. पहलगाम के हमलावरों को हमारे सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव करके अपने अंजाम तक पहुंचाया. लेकिन हैरानी है कि यहां ठहाके लगाकर पूछा गया कि ये कल ही क्यों हुआ? क्या हो गया है, मुझे समझ नहीं आ रहा है. हताशा, निराशा इस हद तक. पिछले कई सप्ताह से कह रहे हैे कि पहलगाम के आतंकियों का क्या होगा, हुआ तो कहने लगे कि कल क्यों हुआ?
कांग्रेस ने पाकिस्तान को दी क्लीन चिट : मोदी
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है. पहलगाम के आतंकी पाकिस्तानी थे कांग्रेस इसका सबूत मांगने लगी. यही मांग पाकिस्तान कर रहा है. जब सब दिख रहा है तो यह हालत है. जब सबूत होते तो ये क्या करते पता नहीं. ऑपरेशन सिंदूर ने देश का गौरव बढ़ाया. हमारी वायु रक्षा प्रणाली की दुनिया में चर्चा है. उसने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल को बिखेर दिया था. नौ मई को पाकिस्तान ने करीब एक हजार मिसाइल और ड्रोन से भारत पर हमला करने की कोशिश की. यह मिसाइल गिरती तो भयंकर तबाही मचती. लेकिन एक हजार मिसाइल ड्रोन को भारत ने आसमान में ही चूर-चूर कर दिया. हर देशवासी को इस पर गर्व है. लेकिन कांग्रेस के लोग इंतजार कर रहे थे कि मोदी मरेगा. पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस पर हमले का झूठ फैलाया. मैं अगले दिन आदमपुर पहुंचा. खुद उनके झूठ को बेनकाब कर दिया. तब उनको पता लगा कि अब झूठ नहीं चलेगा.
‘पाकिस्तान के सारे बयान और हमारे विरोधियों के बयान एक’
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस ने नया पैंतरा शुरू किया कि इसे रोक क्यों दिया? वाह रे बयान बहादुरों, आपको विरोध का बहाना चाहिए. इसलिए पूरा देश आप पर हंस रहा है. सेना का विरोध, सेना के प्रति कांग्रेस में पुरानी निगेटिविटी है. देश ने करगिल विजय दिवस मनाया. देश जानता है कि कांग्रेस ने करगिल की विजय को अपनाया नहीं. जब डोकलाम में हमारा सैन्य शौर्य दिखा रहा था तो कांग्रेस नेता चुपके चुपके किससे ब्रीफिंग लेते थे सारी दुनिया जान गई है. पाकिस्तान के सारे बयान और हमारे विरोधियों के बयान एक हैं. पाकिस्तान के सुर में सुर मिला दिया.
यहां भी कुछ लोग रो रहे हैं : पीएम मोदी
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि देश की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की. तो तुरंत कांग्रेस वालों ने सेना से सबूत मांगे थे. जब उन्होंने देश का मूड देखा तो सुर बदलने लगे. बदलकर कहने लगे कि सर्जिकल स्ट्राइक क्या बड़ी बात है. ये तो हमने भी की थी. हर नेता अलग-अलग आंकड़ा बता रहा था. बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद कुछ कह नहीं पाए तो फोटो मांगने लगे. पाकिस्तान भी यही पूछता था, ये भी यही पूछते थे. पायलट अभिनंदन के पकड़े जाने पर पाकिस्तान खुश था, लेकिन भारत में कुछ लोग खुश थे. कह रहे थे कि अब मोदी फंसा. इसके बाद डंके की चोट पर अभिनंदन वापस आया. हम अभिनंदन को ले आए तो इनकी बोलती बंद हो गई. पहलगाम के बाद हमारा जवान पाकिस्तान के कब्जे में गया. इनको फिर लगा कि अब फिर मोदी फंसा. कांग्रेस ने सोशल मीडिया में कई कहानियां वायरल कीं. बीएसएफ का वह जवान भी आन, बान, शान के साथ वापस आया. आतंकवादी और उनके आका रो रहे हैं. यहां भी कुछ लोग रो रहे हैं.
‘कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर’
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है. पाकिस्तान ने दुस्साहस किया तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा. आज का भारत का आत्मविश्वास से भरा हुआ है. भारत आत्मनिर्भरता के मंत्र को लेकर पूरी शक्ति के साथ तेज गति से आगे बढ़ रहा है. भारत आत्मनिर्भर बनता जा रहा है. देश देख रहा है कि भारत आत्मनिर्भर तो बनता जा रहा है लेकिन कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर है. कांग्रेस को मुद्दे आयात करने पड़ते हैं. सेना के मनोबल को कमजोर करने के खेल खेले जाते हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान के प्रपंच के प्रवक्ता बन चुके हैं.
‘दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा’
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि भारत की नीति थी कि हम आतंक और उनके आका और ठिकाने हमारे लक्ष्य है. हमने कहकर सब किया था. यह कहकर हमने हमला रोका है. दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा. उसी दौरान नौ तारीख की रात को अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने की कोशिश की. मैं उनका फोन नहीं उठा पाया. मैंने बाद में उनको कॉल किया. उन्होंने मुझे बताया कि पाकिस्तान बड़ा हमला करने वाला है. मेरा जवाब था कि अगर पाकिस्तान का ये इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा. अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो बड़ा हमला करके जवाब देंगे. आगे मैंने कहा था कि हम गोली का जवाब गोले से देंगे. हमने पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को तहस-नहस कर दिया. आज पाकिस्तान जान गया है कि भारत का हर जवाब पहले से ज्यादा तगड़ा होता है. उसे पता है भविष्य में नौबत आई तो भारत कुछ भी कर सकता है.