Advertisement

ट्रंप के दावे पर जवाब दें पीएम मोदी, सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी लें अमित शाह : खड़गे

New Delhi : राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रहे. उन्होंने कई मुद्दे उठाकर सरकार को घेरने की कोशिश की. कहा कि हम जानना चाहते हैं कि किन शर्तों पर सीजफायर हुआ और पाकिस्तान के बैकफुट पर होने के बावजूद आपने इसे क्यों स्वीकार किया? क्या अमेरिका ने इसमें दखल दिया, अगर हां तो आपने ऐसा क्यों करने दिया? अगर ट्रंप ने सीजफायर कराया तो क्या ये हमारी नीति के खिलाफ नहीं है? क्या कारोबार की धमकी दी गई? सरकार इन सवालों के जवाब दे.
सीजफायर की घोषणा वॉशिंगटन से क्यों हुई : खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा, ‘सरकार का कहना है कि पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए थे और पाकिस्तान गिड़गिड़ा रहा था, लेकिन फिर अचानक से युद्धविराम की घोषणा हो गई. सवाल ये है कि सीजफायर की घोषणा कहां से हुई और क्यों हुई. इसकी घोषणा हमारे प्रधानमंत्री, गृह मंत्री या विदेश मंत्री ने नहीं की बल्कि अमेरिका के वॉशिंगटन से हुई. ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई रोकी. राष्ट्रपति ट्रंप एक दो बार नहीं बल्कि 29 बार ये बात दोहरा चुके हैं और मेरा भाषण खत्म होने तक 30 बार हो जाएगा. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने व्यापार का इस्तेमाल कर युद्ध रुकवाया. अब ये व्यापार की बात किसके फायदे की थी? कौन देश को बेचकर पैसा कमाना चाहता है?’
ट्रंप के दावे पर चुप क्यों हैं मोदी जी : मल्लिकार्जुन
खड़गे ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री गालियों तक का हिसाब रखते हैं, लेकिन भारत के सम्मान के खिलाफ राष्ट्रपति ट्रंप की बात पर मोदी जी क्यों चुप्पी साधे हुए हैं? एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि पांच जेट गिराए गए तो ये क्या है. प्रधानमंत्री जी बताएं कि हमारे जेट गिरे क्या? ये प्रधानमंत्री को बताना चाहिए? हम कभी तीसरे पक्ष के पास नहीं जाते और यही हमारी नीति है कि तीसरे पक्ष को शामिल करके हम कोई समझौता नहीं करते, लेकिन सरकार इस नीति के खिलाफ भी चली गई.’
कब तक कांग्रेस के नाम पर जिंदा रहेंगे : खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘जम्मू कश्मीर के एलजी ने खुद स्वीकारा कि पहलगाम में सुरक्षा में चूक हुई उन्होंने हमले की जिम्मेदारी ली, लेकिन यह सुरक्षा में चूक है और इसकी जिम्मेदारी गृह मंत्री को लेनी चाहिए न कि एलजी को. आप कांग्रेस को कोसते रहते हैं, लेकिन अपना भी तो कुछ बताइए, कब तक कांग्रेस के नाम पर जिंदा रहेंगे. एलजी ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली तो क्या ये गृह मंत्री को बचाने के लिए दिया गया. या एलजी को ऐसा करने के लिए कहा गया?’
सीडीएस तो बोलते हैं, आप क्यों नहीं : खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि ‘सीजफायर के बाद आईएमएफ और विश्व बैंक ने पाकिस्तान के लिए बड़ी आर्थिक सहायता की घोषणा की. इसका भारत ने विरोध क्यों नहीं किया? पाकिस्तान मदद लेने में सफल हो गया और यही पैसा आतंकियों को जाता है. प्रधानमंत्री इस पर चुप क्यों हैं? हमें यही कहना है कि आपने इतनी दोस्ती की, लेकिन एक भी दोस्त आपके साथ नहीं रहा और उलटा पाकिस्तान की मदद की गई. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तीन शीर्ष अधिकारियों ने कई खुलासे किए. सीडीएस ने सिंगापुर में कहा कि भारत ने टेक्टिकल गलतियां हुईं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि सीडीएस तो बोलते हैं लेकिन आप नहीं बोलते. इसमें आपकी क्या राय है.’
पीएम मोदी को भगवान मत बनाइए : मल्लिकार्जुन खड़गे
खडगे ने कहा कि ‘हम मांग करते हैं कि पहलगाम हमले में हुई चूक की जिम्मेदारी ली जाए. कारगिल युद्ध के बाद कारगिल रिव्यू कमेटी बनाई गई थी. वैसी ही रिपोर्ट बनाई जानी चाहिए ताकि सबकुछ सामने आ जाय. ये देशहित में है. मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि हर बात के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाना बंद करो. नेतृत्व का मतलब जिम्मेदारी लेना होता है. प्रधानमंत्री सदन में नहीं बैठते. एक व्यक्ति को बढ़ावा इतना नहीं दिया जाना चाहिए. लोकतांत्रिक तरीके से किसी नेता को जितनी इज्जत मिलनी है वो दो, लेकिन उसे भगवान मत बनाइए.’
Ideal Express News