New Delhi : लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- “पहलगाम में पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया है.” लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले का उल्लेख किया. उन्होंने ‘ऑपरेशन महादेव’ की जानकारी देते हुए बताया कि पहलगाम हमले में शामिल लश्कर के तीन आतंकी सुलेमान, अफरान और जिबरान मारे गए. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन महादेव में सुलेमान उर्फ फैजल, अफरान और जिबरान तीनों आतंकी मारे गए. यह सेना, सीआरपीएफ के जॉइंट ऑपरेशन था. लश्कर से जुड़ा सुलेमान पहलगाम आतंकी हमले में लिप्त था. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि सदन के माध्यम से पूरे देश को बताना चाहता हूं जिन्होंने हमारे नागरिकों को मारा था, ये तीनों आतंकी मारे गए.
आतंकवादियों को देश से बाहर भागने नहीं दिया : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सुरक्षाबलों की बैठक में हमने ये व्यवस्था की कि पहलगाम हमले का आतंकवादी देश से भागने नहीं पाए. इन आतंकियों का सेंसर के जरिये पताया लगाया गया. आतंकवादियों के होने की सूचना मिली. उन्होंने कहा कि आईबी और सेना द्वारा सिग्नल कैप्चर करने के लिए मई से 22 जुलाई तक लगातार प्रयास किए गए. ठंड में ऊंचाई तक पैदल इनका सिग्नल प्राप्त करने के लिए सेना के अधिकारी चलते रहे.