Advertisement

दिल्ली : लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोले ललन सिंह- ‘प्रधानमंत्री जी बोलते नहीं, ऐक्ट करते हैं, दुनिया को ताकत दिखाते हैं’

New Delhi : लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर निशाना साधा. कहा कि कांग्रेस सांसद ने एक भी शब्द देश की सेना पर, उनके पराक्रम पर, उनके अदम्य साहस पर नहीं कहा. हालांकि बाद में विपक्ष की ओर से विरोध होने पर ललन सिंह उखड़ गए. उन्होंने कहा कि प्रवचन मत दो न यार. पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने कहा कि विपक्ष को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता दिखाई नहीं पड़ती है. आप बार बार कहते हैं कि प्रधानमंत्री बोलते नहीं है, प्रधानमंत्री बोलते नहीं है, प्रधानमंत्री जी को बोलना चाहिए… अरे प्रधानमंत्री जी बोलते नहीं है, प्रधानमंत्री जी ऐक्ट करते हैं. वह ऐक्ट करके अपनी ताकत दिखाते हैं. उन्होंने पूरी दुनिया को दिखाया है कि हम ऐक्ट करते हैं. ललन सिंह के यह बोलते ही सदन में मौजूद विदेश मंत्री जयशंकर जोश में मेज थपथपाने लगे.
आजादी के बाद से ही सीमा पार से आते हैं आतंकी : बैजयंत पांडा
वहीं भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने भी ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा में भाग लिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद को प्रायोजित करने का पुराना इतिहास है और यह आतंकवाद का वैश्विक केंद्र है. यह कहानी आजादी के बाद से ही चल रही है जब पाकिस्तानियों ने सीमा पार से आतंकी भेजे थे. इसे रोकने के लिए कई कदम उठाए गए. इनमें पानी पर समझौते, जीती हुई जमीन और हजारों युद्धबंदियों को वापस करने जैसे कदम उठाए गए. बस डिप्लोमेसी की गई.
Ideal Express News