Advertisement

दिल्ली : लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा, गौरव गोगोई ने पूछा- कैसे पहलगाम में घुस आए आतंकी’

New Delhi : लोकसभा में पहलगाम हमले पर चर्चा के दौरान कांग्रेस ने जमकर मोदी सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार से कई सवाल किये. कांग्रेस के नेता गौरव गोगोई ने कहा कि हमें बहुत कुछ बताया गया लेकिन ये नहीं बताया कि कैसे पहलगाम में आतंकी घुस आए? हमारा कर्तव्य है कि हम सवाल पूछेंगे देशहित में, देश ये जानना चाहता है कि उन दहशतगर्दों का मकसद क्या था? उनका मकसद जम्मू-कश्मीर को तबाह करना, लोगों की जान लेना. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि रक्षा मंत्री ने यह नहीं बताया कि आतंकवादी पहलगाम में कैसे आए? “सदन में सच्चाई सामने आनी चाहिए. चाहे वह ‘पहलगाम आतंकी हमले’ की हो या ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की या फिर ‘विदेश नीति’ की, सभी सच्चाई सामने आनी चाहिए. राजनाथ सिंह ने आज बहुत सारी जानकारी दी, लेकिन रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने यह नहीं कहा कि पहलगाम के बैसरन में आतंकी कैसे आए? कैसे पाकिस्तान से आतंकवादी पहलगाम पहुंचे और 26 लोगों की हत्या कर दी? रक्षा मंत्री भले न बताएं, लेकिन हम विपक्ष में होने के नाते देशहित में सवाल पूछेंगे.”
पीओके आज नहीं लेंगे तो कब लेंगे? : गौरव गोगोई
गौरव गोगोई ने राजनाथ सिंह के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा, “राजनाथ सिंह ने बताया कि हमारा मकसद युद्ध नहीं था, और मैं पूछना चाहता हूं कि क्यों नहीं था? पीओके आज नहीं लेंगे तो कब लेंगे? हमें संदेश मिलता है कि दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमान हमारे पास हैं. सीडीएस को ऐसा क्यों कहना पड़ा कि हमारे लड़ाकू जहाज रेंज में नहीं जा सकते और दूर से आक्रमण करना पड़ा? क्या पास से नहीं कर सकते? हमें ये जानकारी दें.
मोदी जी ने 90 रन पर पारी घोषित कर दी : कल्याण बनर्जी
वहीं तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्यारण बनर्जी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद जल्द सीजफायर को लेकर सवाल उठाए और कहा कि मोदी जी ने 90 रन पर पारी घोषित कर दी. उन्होंएने कहा, कभी सुना है… 90 रन हो गया कोई बोलेगा इनिंग्सय डिक्लेोयर. यह मोदीजी कर सकता है, कोई और नहीं.”
पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद करो : अरविंद सावंत
जबकि शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविंद गणपत सावंत ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का यही वक्त था. पूरा पाक अधिकृत कश्मीर कब्जे में ले सकते थे. उन्होंरने कहा कि यदि ऐसा होता तो हम प्रधानमंत्री को सिर पर लेकर नाचते. आपने पाकिस्तामन अधिकृत कश्मींर ले लिया होता तो हम आपकी सराहना करते. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद करो. जो पाकिस्तान आपके साथ इस तरह का बर्ताव करते हैं.
सीमा रहना चाहिए सुरक्षित : रमाशंकर राजभर
वहीं समाजवादी पार्टी के रमाशंकर राजभर ने कहा कि हमारी घरेलू नीति और विदेशी नीति कैसी होनी चाहिए यह बताते हुए कहा कि जवान की सीमा सुरक्षित रहनी चाहिए, किसान का खेत सुरक्षित होना चाहिए और गरीब का पेट सुरक्षित रहना चाहिए. ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान समाजवादी पार्टी के रमाशंकर राजभर ने कहा कि मुलायम यादव जी ने सदन में कहा था कि भारत को किसी के दवाब में नहीं, बल्कि अपने स्वाभिमान के बल पर चलना चाहिए. चाहे अमेरिका हो, चीन हो या पाकिस्तान हो, भारत को झुकना नहीं चाहिए. अमेरिका के साथ हमारे रिश्ते रणनीतिक हैं, लेकिन इसका ध्यान रखना चाहिए कि सहयोग की कोई बात या शर्त बराबरी और आत्मसम्मान के आधार पर हो.
Ideal Express News