Delhi/Ranchi : सुप्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन ने राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली. संसद भवन परिसर में दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन से झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माजी मिलीं और उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं. महुआ माजी ने कहा- “कमल हासन जी एक सांसद के रूप में भी देश और समाज के हित में उत्कृष्ट कार्य करें, जिस तरह वे एक कलाकार के रूप में लोगों के दिलों पर राज करते रहे हैं.” डॉ. महुआ माजी ने इस मौके पर कमल हासन की सुपुत्री और प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रुति हासन को भी उनके पिता की इस नई भूमिका के लिए बधाई दी. श्रुति हासन अपने पिता के साथ संसद परिसर में मौजूद थीं.