Advertisement

मैनचेस्टर टेस्ट : इंग्लैंड ने भारत पर कसा शिकंजा, जो रूट का 38 वां शतक

4th Test match between India and England: एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत पर शिकंजा कस दिया है. समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 426 रन बना लिये थे. टेस्ट मैच के तीसरे दिन दिग्गज बल्लेबाज जो रूच ने 38 वां टेस्ट शतक ठोका. अब उनसे आगे केवल रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और सचिन तेंदुलकर हैं. 51 टेस्ट शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं. इंग्लैंड की ओर से जैक क्राउले ने 84, बेन डकेट ने 94, ऑली पाप ने 71 रन बनाये. वहीं भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 2 जबकि रवींद्र जडेजा और अंशुल कंबोज ने एक-एक विकेट झटके. बता दें कि भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाये थे. समाचार लिखे जाने तक जो रूट 119 और बेन स्टोक्स 32 रन बनाकर खेल रहे थे.
मैनचेस्टर टेस्ट की अहम बातें
– भारत ने पहली पारी में बनाये 358 रन
– समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर 427-4
– इंग्लैंड ने भारत पर कसा शिकंजा
– वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट झटके
– रवींद्र जडेजा ने एक जबकि अंशुल कंबोज ने लिए एक विकेट
– जो रूट का 38 वां टेस्ट शतक
– शतक लगाने के मामले में जो रूट चौथे पोजिशन पर
– तेंदुलकर, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग आगे
– रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंचे
Ideal Express News