New Delhi : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस ने शुक्रवार को ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी पिछड़ों और दलितों के लिए लड़ते हैं. अगर लोकसभा चुनाव में 30 सीटें और आतीं तो हम सत्ता में होते. खड़गे ने अपने संबोधन में कहा कि ‘जो प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं, वो देश का कभी भला नहीं कर सकते. आरएसएस और भाजपा जहर जैसे हैं, अगर आप इस जहर को चख लेते हैं तो आपका सफाया तय है. हमें एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा. ये लोग आपको बांटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आपको एकजुट होना पड़ेगा. इस देश को कांग्रेस ने जो दिया है, उससे कोई इनकार नहीं कर सकता. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ‘ओबीसी की जाति जनगणना होनी चाहिए, ये कहने की हिम्मत सिर्फ राहुल गांधी ने दिखाई. राहुल गांधी पिछड़ों-वंचितों का साथ देते हैं, उनका समर्थन करते हैं. उनके हक के लिए लड़तें हैं.
पीएम मोदी झूठों के सरदार : खड़गे
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ‘वे झूठों के सरदार हैं. झूठ बोलना ही उनका काम है. दो करोड़ नौकरी देंगे, झूठ बोले. काला धन देश में लाकर पैसे दूंगा, वो भी झूठ बोले. एमएसपी को लेकर झूठ बोले. ओबीसी वर्ग की आय बढ़ाने को लेकर भी झूठ बोले. हर चीज पीएम मोदी झूठ बोलते हैं. अपने जीवन में खासकर संसद में वो झूठ बोलते हैं. आप लोगों को समझना चाहिए, ये देश को गुमराह कर रहे हैं.’
गरीबों का वोटिंग अधिकार छीनना चाहते हैं : खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने 25 बार ये कहा कि मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया, लेकिन नरेंद्र मोदी जवाब नहीं दे रहे हैं. मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण पर ख़ड़गे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज ही चुनाव आयोग का नया नोटिफिकेशन आया है कि एसआईआर सिर्फ बिहार में नहीं, पूरे देश में किया जाएगा. ये गरीबों को खत्म करना चाहते हैं, पिछड़े, दलितों और महिलाओं को वोटिंग का अधिकार देने के लिए संघ-भाजपा तैयार नहीं थी.’