4th Test match between India and England: आज, 23 जुलाई से इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भारत-इंग्लैंड के बीच चौथ टेस्ट मैच शुरू हो गया. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी चुनी. टीम इंडिया पहले दिन के चाय तक 3 विकेट खोकर 149 रन बना लिये थे. ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भारत को ठोस शुरूआत दी लेकिन 94 के स्कोर पर केएल राहुल 46 रन बनाकर आउट हो गये. उन्हें क्रिस वोक्स ने जैक क्राउले के हाथों कैच आउट कराया. वहीं 120 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल का भी विकेट गिर गया. यशस्वी जायसवाल ने शानदार 58 रन बनाये. उन्हें स्पिनर डासन ने हैरी ब्रूक के हाथों स्लिप में कैच आउट कराया. वहीं चाय से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को एलबीडब्लू कर भारत को करारा झटका दिया. कप्तान गिल का विकेट कुल 140 रन के स्कोर पर गिरा. लंच तक भारत 3 विकेट खोकर 149 रन बना लिये थे. साईं सुदर्शन 26 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि ऋषभ पंत 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने तीन बदलाव किये. करूण नायर की जगह साईं सुदर्शन, नीतीश रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर को जबकि आकाशदीप के स्थान पर अंशुल कंबोज को मौका मिला.
मैनचेस्टर टेस्ट मैच की अहम बातें
– मैनचेस्टर टीम में इंग्लैंड ने जीता टॉस
– इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी चुनी, भारत को मिली बल्लेबाजी
– पहले दिन चाय तक भारत 3 विकेट खोकर बनाये 149 रन
– इंग्लैंड टीम में एकमात्र बदलाव, बशीर की जगह डासन को मौका
– भारती टीम में तीन बदलाव
– साईं सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज टीम में शामिल
– यशस्वी जायसवाल ने 58 रन बनाये
– केएल राहुल ने 46 रन बनाये
– कप्तान शुभमन गिल मात्र 12 रन बनाकर आउट
– इंग्लैंड की ओर से वोक्स, डासन और बेन स्टोक्स ने लिये विकेट