4th Test match between India and England: आज, 23 जुलाई से मैनचेस्टर में भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला गया. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का ये मैच भारत के लिए करो या मरो की स्थिति है. क्योंकि भारत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है. यदि चौथा टेस्ट मैच टीम इंडिया जीत लेती है तो सीरीज 2-2 से बराबार हो जायेगा. चौथे टस्ट मैच से पहले भारतीय टीम खिलाड़ियों के चोटों से परेशान है. नीतीश कुमार रेड्डी से लेकर कई खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं. नीतीश कुमार रेड्डी चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गये हैं. अहम मुकाबले से पूर्व ऐसी संभावना नजर आ रही है कि कप्तान और कोच एक बार फिर से शार्दुल ठाकुर के ऊपर भरोसा जता सकते हैं. दरअसल, जारी सीरीज के पहले मुकाबले में शार्दुल ठाकुर को नीतीश कुमार रेड्डी के ऊपर वरीयता दिया गया था. मगर इस मौके को वह कुछ खास भुना नहीं पाए थे. बल्लेबाजी के दौरान दोनों पारियों में मिलाकर वह कुल पांच रनों का ही योगदान दे पाए थे, जबकि गेंदबाजी के दौरान पहली पारी में उन्हें कोई सफलता हाथ नही लगी थी. वहीं दूसरी पारी में वह दो विकेट चटका पाए थे. इस दौरान वह काफी महंगे साबित हुए थे. जिसके बाद उन्हें अगले दो मैचों से ड्रॉप कर दिया गया था.
शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है मौका
हालांकि, अब जब नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल हो गए हैं और बचे शेष मुकाबलों से बाहर हो चुके है. एक बार फिर उम्मीद जग रही है कि कोच और कप्तान उनके ऊपर भरोसा जता सकते हैं. ठाकुर गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्ले से भी योगदान देने में माहिर हैं. 33 वर्षीय ऑलराउंडर ने इंग्लिश परिस्थितियों में 49.8 की स्ट्राइक रेट से 10 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा बल्ले से भी उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है. यही वजह है कि उनके क्षमता को देखते हुए टीम मैनेजमेंट एक बार फिर से उनके नाम पर पुनर्विचार कर रही है.
गिल ने करूण नायर पर जताया भरोसा
यही नहीं कैप्टन गिल ने करुण नायर पर भी अपना विचार साझा किया है. उनका मानना है कि 33 वर्षीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि करुण अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं… कभी-कभी बात लय हासिल करने की होती है. एक बार जब आप अर्धशतक बना लेते हैं, तो आप अपनी लय में वापस आ जाते हैं.’