Advertisement

दिल्ली : आज भी संसद में विपक्ष का हंगामा, बिहार में SIR और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रदर्शन

Delhi : संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी विपक्ष ने हंगामा किया. विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी की. सरकार ने भी विपक्ष की मांग मान ली है और चर्चा के लिए तैयार हो गई है. वहीं विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होती रही. बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. इससे पहले संसद की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में हंगामा हो गया. विपक्ष ने बिहार मतदाता सूची के पुनरीक्षण और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर नारेबाजी की.
आप पार्टी ने जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव का किया समर्थन
आप पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि ‘आज देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दावा है, जो भारत के लिए शर्म की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मुद्दे पर संसद में सफाई देनी चाहिए. बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के मुद्दे पर राजनीतिक साजिश हो रही है, जिसे रोका जाना चाहिए.’ संजय सिंह ने ये भी बताया कि उनकी पार्टी जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव का दोनों सदनों में समर्थन कर रही है.
Ideal Express News