Advertisement

विमान हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने विदेशी मीडिया पर निशाना साधा

दिल्ली : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने रविवार को एअर इंडिया 171 विमान हादसे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एएआईबी पूरी जिम्मेदारी से और अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत जांच कर रही है. केंद्रीय मंत्री नायडू ने एएआईबी रिपोर्ट को लेकर विदेशी मीडिया के दावों पर भी निशाना साधा. उन्होंने खासकर पश्चिमी मीडिया को आगाह किया कि वे अफवाहें फैलाने और बिना पुष्टि वाली खबरें छापने से बचें. उन्होंने कहा कि हमें एएआईबी पर पूरा भरोसा है. उन्होंने ब्लैक बॉक्स को भारत में ही डिकोड कर एक बेहतरीन काम किया है. जब तक अंतिम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक कोई भी निष्कर्ष निकालना सही नहीं है.
एएआईबी ने जताया कड़ा एतराज
बता दें कि हाल ही में कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि विमान के उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद पायलट ने गलती से फ्यूल कंट्रोल स्विच बंद कर दिए, जिससे कॉकपिट में घबराहट फैल गई. इस पर एएआईबी ने कड़ा ऐतराज जताया. साथ ही कहा कि यह जानकारी अपूर्ण और बिना पुष्टि के हैं. मामले में एएआईबी ने एक आधिकारिक पत्र में कहा कि कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान बिना किसी जांच के तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. यह न सिर्फ गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि पीड़ित परिवारों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाता है.एएआईबी ने बताया कि यह भारत के उड्डयन इतिहास का सबसे बड़ा हादसा है, इसलिए जांच भी गंभीरता और पेशेवर तरीके से हो रही है. एएआईबी ने जनता और मीडिया से अपील की है कि वे जांच पूरी होने तक किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें और आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार करें.
Ideal Express News