Delhi: आज यानी शनिवार, 19 जुलाई को शाम 7 बजे इंडिया गठबंधन की बैठक होगी. यब बैठक ऑनलाइन होने वाली है. बता दें कि 21 जुलाई से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र की तैयारियों को लेकर इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई गई है. संसद में विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण जैसे मुद्दों पर एकजुटता दिखाकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. लेकिन इससे पहले विपक्षी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी ने इस बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है. वहीं ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी के भी मीटिंग में शामिल होने को लेकर ना-नुकुर से विपक्ष की परेशानी बढ़ा दी है. तृणमूल ने पहले तो बैठक में शामिल होने से इनकार किया था, लेकिन बाद में कहा कि अभिषेक बनर्जी ऑनलाइन मीटिंग में शामिल होंगे.
आम आदमी पार्टी ने झाड़ा पल्ला
बिहार चुनाव के ठीक पहले ये संसद सत्र विपक्ष के लिए अपनी ताकत दिखाने का बड़ा जरिया है. यही वजह है कि खुद लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बैठक के लिए तमाम दलों के प्रतिनिधियों से बात की. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए ही था, लिहाजा वो अब इससे दूर रहेगी. आप ये भी मानती है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उसकी हार की वजह कांग्रेस भी है. पंजाब में भी आप और कांग्रेस आमने-सामने है, जहां लोकसभा चुनाव में AAP का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने पहले तो बैठक में शामिल होने से इनकार किया था, लेकिन बाद में कहा कि अभिषेक बनर्जी ऑनलाइन मीटिंग में शामिल होंगे.