New Delhi : कांग्रेस ने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. बता दें कि ट्रंप न एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का श्रेय लिया. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी पर देश के सम्मान से समझौता करने का आरोप लगाया. कांग्रेस के महासचिव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने व्यापार के लिए देश के सम्मान से समझौता क्यों किया? दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि मेरी वजह से ही भारत और पाकिस्तान संघर्ष विराम पर सहमत हुए. ट्रंप के पोस्ट को लेकर कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि ट्रंप ने कहा- “भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध में पांच जेट मार गिराए गए.” उन्होंने 24वीं बार कहा कि मैंने व्यापार की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान युद्ध रोक दिया. ट्रंप लगातार यह दोहरा रहे हैं और नरेंद्र मोदी चुप हैं. नरेंद्र मोदी ने व्यापार के लिए देश के सम्मान से समझौता क्यों किया?
ट्रंप के बयान को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर
उन्होंने कहा कि इस बार राष्ट्रपति ट्रंप ने सनसनीखेज नया खुलासा किया कि हो सकता है कि पांच जेट मार गिराए गए हों. प्रधानमंत्री मोदी जिनकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ सितंबर 2019 में हाउडी मोदी और फरवरी 2020 में नमस्ते ट्रंप के समय से वर्षों की दोस्ती और गले मिलने का रिश्ता है, को अब खुद संसद में स्पष्ट और दो टूक बयान देना होगा कि राष्ट्रपति ट्रंप पिछले 70 दिनों से क्या दावा कर रहे हैं?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा था?
डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा- :हमने कई युद्ध रोके।.ये गंभीर युद्ध थे. भारत और पाकिस्तान में जो चल रहा था. वहां से विमानों को मार गिराया जा रहा था. मुझे लगता है कि पांच जेट मार गिराए गए थे. ये दो परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं. वे एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे. आप जानते हैं कि यह युद्ध का और भी खतरनाक हो सकता था. हमने हाल ही में ईरान में जो किया, आपने उसे देखा, जहां हमने उनकी परमाणु क्षमता को पूरी तरह से खत्म कर दिया. इसके उलट भारत और पाकिस्तान लड़ते जा रहे थे. वे पीछे हटने को तैयार नहीं थे. यह बढ़ता ही जा रहा था. हमने इसे व्यापार के जरिए हल किया. हमने कहा कि एक व्यापार समझौता करते हैं।.हम व्यापार समझौता नहीं कर रहे हैं, अगर आप ऐसे ही लड़ते रहेंगे तो.”