Delhi : देश की राजधानी दिल्ली और बेंगलुरू के 85 से अधिक स्कूलों को धमकी भरा मेल मिला जिससे हड़कंप मच गया. स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. दिल्ली में 45 से अधिक स्कूलों में जबकि बेंगलुरू में 40 से ज्यादा स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल मिला. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम स्कूलों में पहुंची और तलाशी ली. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि अभी तक शुक्रवार को 45 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने को लेकर धमकी भरा मेल आ चुका है. फिलहाल धमकी भरे मेल मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
मेल में लिखा है- ‘विस्फोटक काले प्लास्टिक के थैलों में छिपाए गए हैं’
वहीं कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु शहर के 40 निजी स्कूलों को आज बम की धमकी भरे ईमेल मिले. बम होने की सूचना मिलते ही बेंगलुरु पुलिस अलर्ट हो गई. एहतियाती कदम उठाते हुए बेंगलुरु सिटी पुलिस ने प्रभावित संस्थानों में कई टीमें तैनात कर दी हैं. मेल में लिखा है: “विस्फोटक बड़ी कुशलता से काले प्लास्टिक के थैलों में छिपाए गए हैं. मैं तुम सब को इस दुनिया से मिटा दूंगा. एक भी नहीं बचेगा. जब मैं समाचार देखूंगा तो खुशी से हंसूंगा, क्योंकि मैं देखूंगा कि माता-पिता स्कूल पहुंच रहे हैं और उनके बच्चों के ठंडे, क्षत-विक्षत शरीर उन्हें दिखाई दे रहे हैं.”
इससे पहले भी आज चुके हैं धमकी भरे मेल
बता दें कि इससे पहले भी इसी फॉर्मेट में कई बार धमकी भरे मेल आए हैं, जिसमें मेल भेजने वाले कई स्कूलों की ईमेल आईडी पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देते हैं. कई बार जांच के बाद धमकी भरे मेल के मामले में इसके पीछे स्कूल के स्टूडेंट्स का नाम सामने आया है. वहीं आज इन मेल के आने के बाद जांच जारी है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.