Advertisement

दिल्ली : मानसून सत्र के लिए रणनीति बनाने में जुटा इंडिया गठबंधन, 19 जुलाई को मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक

New Delhi : 21 जुलाई को मानसून सत्र शुरू हो रहा है जो 21 अगस्त तक चलेगा. इसे लेकर इंडिया गठबंधन रणनीति बनाने में जुट गया है. 19 जुलाई की शाम दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक होगी. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में आप और टीएमसी शामिल नहीं होगी. संसद के मानसून सत्र से पहले विपक्षी सासंद इस बैठक में अपनी रणनीति बनाएंगे. बता दें कि इंडिया गठबंधन की शुरुआत 26 दलों के साथ हुई थी और मुंबई की मीटिंग तक यह संख्या 28 तक पहुंच गई. हालांकि, 2024 के चुनावों के दौरान और बाद में इसमें कुछ बदलाव हुए हैं. कुछ दल, जैसे जेडीयू और राष्ट्रीय लोक दल, बाद में गठबंधन से अलग हो गए. 2024 के लोकसभा चुनावों के समय इंडिया गठबंधन में लगभग 37 दल शामिल थे. लेकिन इंडिया गठबंधन में बिखराव देखने को मिल रहा है.
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन का हुआ था गठन
बता दें कि इसका गठन साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक संयुक्त विपक्ष के रूप में किया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य 2024 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए को चुनौती देना था. इंडिया गठबंधन की पहली बैठक 23 जून 2023 को पटना में हुई थी. पिछली इंडिया गठबंधन की बैठक लोकसभा चुनाव के बाद 1 जून 2024 को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई थी. इसके बाद इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं हुई है.

21 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र
मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा, हालांकि 13 और 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोहों के कारण संसद की कार्यवाही नहीं होगी. इस सत्र के दौरान केंद्र सरकार जीएसटी (संशोधन) विधेयक 2025 और कराधान कानून (संशोधन) विधेयक 2025 समेत कई विधेयकों को लोकसभा में लाने की तैयारी कर रही है.
Ideal Express News