Advertisement

क्रिकेट : लॉर्ड्स टेस्ट में हार पर तेंदुलकर बोले- ‘इतना पास, फिर भी इतनी दूर…’ गांगुली ने कहा- ‘तीनों टेस्ट में बहुत अच्छा खेला भारत’

New Delhi: भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गये टेस्ट मैच में मिली नजदीकी हार पर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने भी प्रतिक्रिया दी है. सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर अफने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा- “इतना पास, फिर भी इतनी दूर… जडेजा, बुमराह और सिराज ने आखिर तक लड़ाई लड़ी. शाबाश टीम इंडिया. इंग्लैंड ने दबाव बनाए रखा और मनचाहा नतीजा हासिल किया. कड़ी टक्टेर से मिली जीत के लिए बधाई.” वहींसौरव गांगुली ने लिखा- “क्या टेस्ट मैच था… भारत लॉर्ड्स से बहुत निराश होकर लौटेगा… उन्होंने तीनों टेस्ट मैचों में बहुत अच्छा खेला. लेकिन 2-1 से पीछे… यह एक जीतने वाला टेस्ट मैच था.. जडेजा ने कड़ी लड़ाई लड़ी और दिखाया कि 193 का स्कोर बड़ा नहीं था.”
22 रन से भारत हार गया था लॉर्ड्स टेस्ट, दिखाया जुझारूपन
बता दें कि भारत इंग्लैंड के बीच चल रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला गया. भारत नजदीकी मुकाबले में 22 रन से टेस्ट मैच हार गयी. लेकिन भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने जमकर संघर्ष किया. एक समय भारत का सातवां विकेट 82 रन पर गिर गया था. जीत के लिए भारत को 193 रन का लक्ष्य मिला था. लेकिन इसके बाद रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, बुमराह और सिराज ने जोरदार संघर्ष किया. आठवां विकेट नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में 112 के स्कोर पर गिरा. लेकिन जडेजा और बुमराह का संघर्ष जारी रहा. दोनों के बीच 35 रन की अहम साझेदारी हुई. भारत का 9वां विकेट 147 रन पर गिरा. लग रहा था कि अब भारत की पारी सिमट जायेगी. लेकिन मोहम्मद सिराज भी हार मानने के लिए तैयार नहीं थे. मैदान पर जमकर संघर्ष किया और इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान कर दिया. आखिरकार बशीर ने 170 के स्कोर पर सिराज को बोल्ड कर भारत की पारी समेट दी. इस तरह भारत 22 रन से टेस्ट मैच हार गया. रवींद्र जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद लौटे.

लॉर्डस टेस्ट मैच की अहम बातें
– पहली पारी में दोनों टीमों ने बनाये 387-387 रन
– इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बनाये 192 रन
– भारत को जीत के लिए मिला 193 रन का लक्ष्य
– भारत दूसरी पारी में 170 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी
– भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की
– जुझारूपन दिखाया, अंतिम कुछ विकेट लेने के लिए इंग्लैंड को तरसा दिया
Ideal Express News