Lord’s Test: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच तक इंग्लैंड ने 98 रन पर 4 विकेट गंवा चुका था. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 2 जबकि नीतीश रेड्डी और आकाशदीप ने 1-1 विकेट झटके. बता दें कि पहली पारी में दोनों टीमें 387-387 रन बनाये थे. जैक क्राउली 22 रन बनाकर नीतीश रेड्डी के शिकार हुए वहीं बेन डकेट ने 12 रनों का योगदान दिया. बेन डकेट को सिराज ने अपना शिकार बनाया. सिराज ने ऑली पोप को 4 रन एलबीडब्लू किया. आक्रामक खेल रहे हैरी ब्रूक को आकाशदीप ने बोल्ड कर पैवेलियन लौटाया. हैरी ब्रूक 23 रन का योगदान दिया. लंच तक जो रूट 17 जबकि कप्तान बेन स्टोक्स 2 रन बनकार क्रीज पर मौजूद थे.
लॉर्ड्स टेस्ट की अहम बातें
– पहली पारी में दोनों टीमों ने 387-387 रन बनाये
– इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने शतक बनाया
– भारत की ओर से केएल राहुल ने शतक ठोका
– चौथे दिन लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 98-4
– सिराज ने 2 जबकि नीतीश और आकाशदीप ने 1-1 विकेट झटके

















