Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट : तीसरे दिन लंच तक भारत 4/248 रन, शतक के करीब KL राहुल

Lord’s Test : भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच सीरीज का तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. तीसरे दिन के लंच तक भारत ने चार विकेट खोकर 248 रन बना लिए हैं. लंच से पहले अंतिम ओवर में ऋषभ पंत रन आउट हो गये. यह भारत के लिए बहुत बड़ा झटका था, क्योंकि इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट के लिए तरस गये थे. चौथे विकेट के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत ने 141 रन की शानदार साझेदारी की. पंत 74 रन बनाकर आउट हुए जबकि केएल राहुल 98 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं.

लॉर्ड्स टेस्ट की अहम बातें

– भारत ने तीसरे दिन लंच तक 4 विकेट खोकर 248 रन बनाये
– इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाये थे
– जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके थे
– केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच 141 रन की साझेदारी
– केएल राहुल ने नाबाद 98 रन बनाकर क्रीज पर हैं
– ऋषभ पंत ने शानदार 74 रन बनाये

Ideal Express News