Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट : जसप्रीत बुमराह ने झटके 5 विकेट, इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाये 387 रन

Lord’s Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. बुमराह ने पहली पारी में 74 रन देकर 5 विकेट झटके. इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका. उन्होंने 104 रन बनाये. उनको बुमराह ने बोल्ड किया. वहीं कर्स ने 56 जबकि जैमी स्मिथ ने 51 रन बनाए. इंग्लैंड के कप्तान बने स्टोक्स और ऑली पॉप ने 44-44 रन का योगदान दिया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5 जबकि सिराज और नीतीश रेड्डी ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. एक विकेट रवींद्र जडेजा के हिस्से में गया.

लॉर्डस टेस्ट की अहम जानकारी

– इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाये 387 रन
– बुमराह ने 5 विकेट झटके
– सिराज और नीतीश रेड्डी ने 2-2 विकेट लिया
– एक विकेट रवींद्र जडेजा के हिस्से में
– इंग्लैंड के जो रूट ने 104 रन बनाये
– कर्स और स्मिथ ने अर्घ शतक लगाए
– कप्तान स्टोक्स और ऑली पॉप ने 44-44 रन बनाये

Ideal Express News