Lord’s Test Matches: 5 टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड लगातार तीनों टेस्ट मैच में टॉस जीत चुका है. लंच तक इंग्लैंड को 2 झटके लग चुके हैं. जैक क्राउले और बेन डकेट पैवेलियन लौट चुके हैं. नीतीश रेड्डी ने एक ही ओवर में इंग्लैंड को दो झटके दिये. बेन डकेट को पहले आउट किया फिर उसी ओवर में जैक क्राउले को भी पैवेलियन भेजा. बेन डकेट 23 जबकि क्राउले ने 18 रनों का योगदान दिया. दोनों बल्लेबाजों को विकेट के पीछे ऋपभ पंत ने लपका. लंच तक इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 83 रन बना लिये हैं. रूट 24 जबकि ऑली पोप 12 रन बाकर मैदान पर डटे हुए हैं. वहीं तीसरे टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड ने एक-एक बदलाव किया. भारतीय टीम में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह शामिल हुए जबकि इंग्लैंड में टंग की जगह जोफ्रा आर्चर शामिल हुए. बता दें कि 5 टेस्ट मैच की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है.


















