Churu, Rajasthan : बुधवार को राजस्थान के चुरू के पास भारतीय वायुसेना का प्रशिक्षण विमान जगुआर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो पायलटों की मौत हो गयी. घटना के बाद वायुसेना ने एक बयान में कहा है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गयी है. आगे कहा कि आज राजस्थान के चुरू के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान भारतीय वायुसेना का एक जगुआर प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में दोनों पायलटों को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई. किसी भी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. भारतीय वायुसेना ने कहा कि वह इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुख
वहीं राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- “चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में भारतीय वायुसेना के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली है. घटना के तुरंत बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दे दिए गए हैं.” उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की.

















