Advertisement

कल से लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट : बुमराह की वापसी से मजबूत होगी टीम इंडिया की गेंदबाजी, सीरीज 1-1 से बराबरी पर

3rd Test at Lord’s : कल यानी 10 जुलाई 2025 से इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला गया. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है. उनके टीम में शामिल होने से भारतीय टीम की गेंदबाजी और मजबूत होगी. टेस्ट में 600 विकेट लेने वाल स्टुवर्ड ब्रॉड ने भी कहा कि इस तिकड़ी का सामना करना किसी भी बल्लेबाजी लाइन के लिए आसान नहीं होगा. बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह नहीं खेले थे, लेकिन मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि वह तीसरे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में शामिल होंगे.

बुमराह ने नेट्स पर किया अभ्यास

जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुट गए हैं. उन्होंने नेट्स सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया. बुमराह ने सीरीज शुरू होने से पहले बताया था कि वह इस दौरे पर सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे. बुमराह लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में खेले थे, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें आराम दिया गया था. अब तीसरे टेस्ट मैच में वो खेलेंगे. भारत ने दूसरा टेस्ट मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है. ऐसा माना जा रहा है कि प्रसिद्ध कृष्णा की जगह बुमराह को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. बुमराह ने पूरी क्षमता के साथ ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया.

लॉर्ड्स की पिच बल्लेबाजों के लिए होगी चुनौतीपूर्ण

ऐसा माना जा रहा है कि बर्मिंघम की तुलना में लॉर्ड्स की पिच बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होगी. कप्तान शुभमन गिल के लिए अंतिम एकादश तय करना आसान नहीं होगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम एजबेस्टन की तरह प्लेइंग-11 रखेगी जिसमें दो स्पिनर, तीन गेंदबाज और चौथे तेज गेंदबाज के विकल्प के रूप में नीतीश रेड्डी रहेंगे. क्या तीसरे टेस्ट मैच में स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिलेगा. इसके लिए तीसरे टेस्ट मैच का इंतजार करना होगा.

Ideal Express News