Advertisement

क्रिकेट : एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को टीम इंडिया ने चटायी धूल, सीरीज 1-1 से बराबरी पर

Edgbaston Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को धूल चटाते हुए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 336 रनों से करारी शिकस्त दी. 608 रन के लक्ष्य के सामने इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 271 रन पर सिमट गयी. रनों के लिहाज से विदेशों में भारत की यह सबसे बड़ी जीत है. कप्तान शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच आंका गया. उन्होने टेस्ट मैच में शानदार 430 रन बनाये. उन्होंने पहली पारी में 269 जबकि दूसरी पारी में 161 रन ठोके. शुभमन गिल एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये. इससे पहले ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था. वहीं शुभमन गिल इंग्लैंड के ग्राहम गूच के बाद दूसरे नंबर पहुंच गये जिन्होंने एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. जबकि दूसरे टेस्ट मैच में आकाशदीप ने 10 जबकि मोहम्मद सिराज ने 7 विकेट झटके. इंग्लैंड पर शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम को चारों तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं.

एजबेस्टन टेस्ट की अहम जानकारियां

– 5 टेस्ट मैच सीरीज का दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में खेला गया
– एजबेस्टन में भारत को मिली पहली जीत
– सीरीज 1-1 से बराबर
– एजबेस्टन में इससे पहले भारत 7 मैच हारी, एक ड्रॉ हुआ था
– भारतीय कप्तान शुभमन गिल बने मैन ऑफ द मैच
– मैच में गिल ने कुल 430 रन बनाये
– पहली पारी में 269, दूसरी पारी में 161 रन
– एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर
– इस मामले में ग्राहम गूच पहले स्थान पर कायम
– शुभमन गिल पहले भारतीय बने जो एक मैच में 430 रन बनाये
– इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था
– आकाशदीप ने पूरे मैच में 10 विकेट लिए
– पहली पारी में 4, दूसरी पारी में 6 विकेट झटके
– मोहम्मद सिराज ने पूरे मैच में 7 विकेट झटके
– पहली पारी में 6 जबकि दूसरी पारी में 1 विकेट लिया
– भारत ने पहली पारी में 587, दूसरी पारी में 427-6 रन बनाये
– इंग्लैंड पहली पारी में 407, दूसरी पारी में 271 रन बनाये
– भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से दी करारी शिकस्त
– विदेश में यह भारत की सबसे बड़ी जीत रनों के लिहाज से

Ideal Express News