Ranchi : भारी बारिश ने देश के कई राज्यों में ताबाही मचाई है. झारखंड में भी 14 जिले बारिश से प्रभावित हैं, इनमें राजधानी रांची सबसे ज्यादा प्रभावित है. उत्तराखंड में भारी बारिश जारी है. उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी इलाके में पुल बह जाने से आसपास के इलाकों का सड़क संपर्क टूट गया है. वहीं, श्रीनगर में तेज बारिश के बाद लैंडस्लाइड से बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है. हिमाचल प्रदेश में 20 जून से 6 जुलाई के बीच बादल फटने की 19 घटनाएं हुईं. 23 बार बाढ़ और 19 बार लैंडस्लाइड हुए. 269 सड़कें बंद हैं. बारिश से जुड़े हादसों में अब तक 82 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं झारखंड में भारी बारिश से राज्य के 14 जिलों में लोग प्रभावित हैं. रांची के नदी – नाले और डैम सहित सभी जल स्रोत लबालब भरे हुए हैं. इसके अलावा राज्य में कई जगहों पर पुल-पुलिया और डायवर्सन बह गए हैं. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, रामगढ, पलामू, लोहरदगा, लातेहार, खूंटी, गुमला धनबाद, चतरा और बोकारो जिले बारिश से प्रभावित हैं.

















