Second test match : भारत और इंग्लैंड के बीच कल यानी 2 जुलाई को एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा. दोनों टीमों के बीच एक बार फिर जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी. बता दें कि पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी. 371 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर पूरा कर लिया था. भारतीय टीम की बात करें तो पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शानदार शतक लगाकर कमाल की बल्लेबाजी की थी. पंत की बल्लेबाजी की वजह से भारत जीत के करीब थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने साथ नहीं दिया और भारत मैच हार गयी. वहीं, अब सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पंत के पास एक और कमाल करने का मौका होगा. बता दें कि पंत यदि एजबेस्टन टेस्ट मैच में शतक लगाने में सफल रहे तो विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे. पंत के नाम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. विराट कोहली ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 5 शतक लगाने में सफल रहे हैं. अब यदि एक शतक पंत लगाते हैं तो वो इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली से आगे निकल जाएंगे. बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 शतक लगाने में सफल रहे हैं.

सचिन-द्रविड़ पहले नंबर पर
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लागने वाले भारतीय बल्लेबाज में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ हैं. दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 7-7 शतक लगाए हैं. इसके अलावा ओवरऑल भारत-इंग्लैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड जो रूट के नाम है. रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट में कुल 10 शतक लगाए हैं.

टेस्ट मैच से जुड़ी अहम जानकारी
– 5 टेस्ट मैचों की सीरीज भारत-इंग्लैंड के बीच जारी
– दूसरा टेस्ट 2 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जायेगा
– इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे
– पहले टेस्ट मैच के दोनों पारियों में पंत ने शतक लगाया था
– पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 शतक लगाए हैं
– कोहली से आगे निकल सकते हैं पंत, कोहली ने 5 शतक लगाए हैं
– अजहरूद्दीन 6 शतक लगा चुके हैं
– वहीं भारत की ओर से सबसे ज्यादा 7-7 शतक सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने लगाए हैं
– पहला टेस्ट मैच लीड्स में 20 से 24 जून तक खेला गया
– दूसरा टेस्ट मैच 2 से 6 जुलाई तक एजबेस्टन में
– तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई लॉर्डस में
– चौथा टेस्ट मैच 23 ले 27 जुलाई ओल्ड ट्रैफर्ड में
– पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त ओवल में

















