Advertisement

हादसा : तेलंगाना स्थित दवा फैक्ट्री के रिएक्टर यूनिट में विस्फोट से 8 लोगों की मौत, 26 घायल

Hyderabad, Telangana: तेलंगाना राज्य के संगारेड्डी में बड़ा हादसा हुआ है. दवा बनाने वाली फैक्ट्री के रिएक्टर यूनिट में विस्फोट हो गया जिसमें 8 कर्मचारियों की मौत हो गयी. आईजी वी. सत्य नारायण ने बताया कि घटना में कुल 8 लोगों की मौत हुई है जबकि 26 लोग घायल हुए हैं. रेस्क्यू जारी है. मौके पर एनडीआरएफ, डीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर बिग्रेड मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की खबर है. घटना पाशमिलारम स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज में हुई. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के रिएक्टर में अचानक तेजी से केमिकल रिएक्शन हुआ, जिससे विस्फोट हुआ.

बहुत तेज था धमाका, 100 मीटर दूर गिरे मजदूर

चश्मदीद के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि वहां काम कर रहे मजदूर करीब 100 मीटर दूर जाकर गिरे. हादसे में रिएक्टर यूनिट तबाह हो गया. मलबे में मजदूरों के दबे होने की आशंका है. बता दें कि सिगाची इंडस्ट्रीज फॉर्मास्यूटिकल पाउडर बनाती है. यह सेफद रंग का पाउडर होता है जिसमें कोई गंध और स्वाद नहीं होता. इसका उपयोग दवा और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में किया जाता है. सिगाची इंडस्ट्रीज की हैदराबाद समेत पूरे देश में पांच फैक्ट्रियां हैं. कंपनी के प्रोडक्ट 65 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं.

Ideal Express News