Kolkata : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ममता सरकार पर हमलावर है. घटना के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार समेत कई पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि ममता सरकार के शासनकाल में सूबे की महिला सुरक्षित नहीं है. वहीं भाजपा प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मुख्य आरोपी टीएमसी का कार्यकर्ता है. यह घटना कहीं न कही राज्य प्रायोजित है. संबित पात्रा आरोप लगाया कि यह क्रूर घटना राजनीति से प्रेरित है. मुख्य आरोपी खुद टीएमसी की छात्र खासा का सचिव है. घटना के बाद सीएम ममता बनर्जी अपने पद से इस्तीफा दें. पीड़िता के साथ टीएमसी के गुंडों ने हॉकी स्टीक से पीटा. टीएमसी का नेता मनोजीत मिश्रा इसमें मुख्य आरोपी है. उसे अभिषेक बनर्जी, मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य के साथ भी देखा गया है. वहीं टीएमसी पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा है कि अगर कोई छात्र सहपाठी से दुष्कर्म करता है तो उसमें हम क्या कर सकते हैं?’
जेपी नड्डा ने घटना की जांच के लिए बनाई समिति
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा- ‘भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है. यह समिति घटनास्थल पर जाएगी और जांच करेगी. इस समिति के सदस्यों में पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह, मीनाक्षी लेखी और सांसद बिप्लव देब और मनन मिश्रा शामिल हैं. समिति जल्द ही जांच के बाद अपनी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष को सौंपेगी.’

















