Advertisement

SCO बैठक : राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी, संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर करने से किया इनकार

New Delhi : चीन के किंगदाओ में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. आतंकवाद पर उन्होंने कड़ा रूख अपनाया. इस बयान से आतंकवाद और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भारत का रुख कमजोर हो जाता. संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर नहीं करने का असर यह हुआ कि आतंकवाद के मुद्दे पर मतभेद के कारण शंघाई सहयोग संगटन ने संयुक्त बयान जारी नहीं किया. SCO शिखर सम्मेलन में चीन, रूस, पाकिस्तान और भारत सहित संगठन के 10 सदस्य देशों के रक्षा मंत्री शामिल हुए. बैठक में क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी सहयोग और सदस्य देशों के बीच सैन्य सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान की अहम बातें

– राजनाथ सिंह ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की
– कहा- आतंकवाद स्टेट पॉलिसी टूल के रूप में इस्तेमाल नहीं होनी चाहिए
– राजनाथ सिंह का इशारा पाकिस्तान की ओर था
– पहलगाम हमले जैसी आतंकी घटनाओं का जिक्र किया
– आतंकवाद का मुकाबला करने में दोहरा मापदंड नहीं होना चाहिए
– सामूहिक कार्रवाई का आह्वान किया जो आतंकवाद को प्रायोजित करते हैं
– कुछ देश सीमा पार आतंकवाद को नीति के उपकरण के रूप में इस्तेमाल करते हैं
– SCO को ऐसे देशों की आलोचना करने में संकोच नहीं करना चाहिए
– शांति और समृद्धि, आतंक के साथ नहीं रह सकते
– उन्होंने SCO सदस्यों से इस खतरे के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने का आग्रह किया

Ideal Express News