Advertisement

BUS ACCIDENT : ट्रक से टक्कर के बाद ट्रैवल बस अलकनंदा नदी में गिरी, 2 की मौत, 9 लापता

Rudraprayag, Uttarakhand : एक ट्रैवल बस उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें 2 लोगों की मौत हो गयी जबकि 9 लोग लापता हैं. बताया जा रहा है कि ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोलतीर के पास ट्रक से टकराकर एक ट्रैवल बस अलकनंदा नदी में समा गई. बस में 19 लोग सवार है. हादसे में घायल बस के ड्राइवर ने बताया कि ट्रैवल बस ट्रक से टक्कर के बाद खाई में जा गिरी. बस अलकनंदा नदी में समा गई. 9 लोग अभी भी लापता हैं.

8 को बचाया गया, चल रहा इलाज

मौके पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है. 8 लोगों का रेस्क्यू किया गया जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. सभी घायल खतरे से बाहर हैं. बताया जा रहा है कि सभी यात्री केदारनाथ के बाद रात को रूद्रप्रयाग में रूके थे और आज सुबह बद्रीनाथ के लिए लिए रवाना हुए थे.

मामले में अबतक क्या-क्या हुआ?

– ट्रैवल बस दुर्घटनाग्रस्त
– बस में 19 लोग सवार थे
– हादसे में दो लोगों की मौत
– 8 लोगों को बचाया गया
– बस का ड्राइवर बचा, अस्पताल में चल रहा इलाज
– 9 लोग अभी भी लापता
– ट्रक से बस की हुई थी टक्कर
– बस अलकनंदा नदी में गिरी
– राहत कार्य जारी
– 8 लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज
– बद्रीनाथ के लिए जा रहे थे सभी
– राहत और बचाव कार्य जारी
– लापता लोगों को ढूंढ़ने की कोशिश
– बस का मलवा अभी तक नहीं मिला
– उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय का बयान
– आईजी निलेश आनंद भरणे ने कहा- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Ideal Express News