Advertisement

शुभांशु करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें-आकांक्षाएं लेकर गये, सफलता की शुभकामना : पीएम मोदी

New Delhi : ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरा. उनके इस मिशन के लिए पीएम मोदी ने शुभकामना दी है. पीएम मोदी ने कहा- “ वे 1.4 बिलियन भारतीयों की इच्छाएं, उम्मीदें और आकांक्षाएं लेकर गए. हम भारत, हंगरी, पोलैंड और अमेरिका के अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरिक्ष मिशन के सफल प्रक्षेपण का स्वागत करते हैं. भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय बनने की राह पर हैं. वे अपने साथ 1.4 बिलियन भारतीयों की इच्छाएं, उम्मीदें और आकांक्षाएं लेकर गए हैं. उन्हें और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को सफलता की शुभकामनाएं!”

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दी शुभकामनाएं

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- “ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के साथ पोलैंड, हंगरी और अमेरिका के अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन रवाना हुए हैं. अंतरिक्ष यात्रियों को इस मिशन के लिए शुभकामनाएं.”

भारत के लिए गर्व का क्षण : योगी

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शुभांशु शुक्ला को शुभकामना दी है. कहा कि यह भारत के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर लिखा- “एक्सिओम-4 मिशन में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला शामिल हैं. उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई.’ सीएम योगी ने आगे कहा- “पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में यह उपलब्धि हासिल की गई है. इस अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष मिशन में भारत की भागीदारी वैज्ञानिक प्रगति और वैश्विक सहयोग के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है. मिशन की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं.”

यह एक बड़ी छलांग : जितेंद्र सिंह

वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, “यह एक बड़ी छलांग है. 40 साल बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में गया है, लेकिन 1984 में हुए उस अभियान में जिसमें राकेश शर्मा गए थे और इसमें बहुत अंतर है… तब और अब में अंतर यह है कि उस समय हमारा अंतरिक्ष कार्यक्रम शुरुआती दौर में था. भारत से बहुत कुछ देने को नहीं था और न ही उससे बहुत कुछ अपेक्षित था; न ही हमने बहुत कुछ पाने की उम्मीद की थी…लेकिन आज, भारत एक समान भागीदार है. यह न केवल वैज्ञानिक प्रयोगों में सहयोग कर रहा है, बल्कि अग्रणी भूमिका निभा रहा है…उन्हें विभिन्न प्रयोगों को करने के लिए नियुक्त किया गया है, जिन्हें मोटे तौर पर 7 श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है…ये सभी प्रयोग न केवल भारत, बल्कि दुनिया भर में अंतरिक्ष अन्वेषण कार्यक्रमों को लाभान्वित करने जा रहे हैं. इसलिए, भारत ने अब बढ़त ले ली है…यह भारत के विकसित भारत की ओर बढ़ने का संकेत है.”

रक्षा मंत्रालय ने भी दी शुभकामना

एक्स हैंडल पर जारी एक संदेश में रक्षा मंत्रालय ने कहा- “ फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से यान के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन सुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्ष यात्रियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले पहले भारतीय के रूप में, ग्रुप कैप्टन शुक्ला की उपलब्धि उल्लेखनीय है. यह उनके साहस, दृढ़ संकल्प और समर्पण का प्रमाण है. एक्सिओम-4 मिशन के लिए यान का सफल प्रक्षेपण पूरे देश के लिए एक गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण है”

खुशी से फूले नहीं समा रहीं शुभाशु की बहन निधि मिश्रा

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की बहन निधि मिश्रा ने कहा- “अनुभव अच्छा रहा. अब तक सभी चरण सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं. मैं चाहूंगी कि आगे का मिशन भी सफलतापूर्वक पूरा हो…”

राकेश शर्मा के बाद दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने शुभांशु शुक्ला

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, राकेश शर्मा के बाद अंतिरक्ष में रवाना होने वाले दूसरे भारतीय बन गये हैं. 41 साल पहले राकेश शर्मा लगातार 8 दिनों तक पृथ्वी के चक्कर लगाये थे. वहीं शुभांशु शुक्ला ने बुधवार, 25 जून 2025 को इतिहास रच दिया.

Ideal Express News