Advertisement

पहला टेस्ट : रोमांचक मोड़ पर मैच, इंग्लैंड को अंतिम दिन जीत के लिए चाहिए 350 रन

Leeds, England : भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. टेस्ट मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन बनाने हैं. भारत ने दूसरी पारी में 364 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. एक समय भारत चार विकेट के नुकसान पर 333 रन था लेकिन इसके बाद पूरी टीम 364 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. पहली पारी में भी यही हाल था. एक समय टीम इंडिया 3 विकेट खोकर 430 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद भारत की पारी धराशायी हो गयी और पूरी टीम 471 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी.

चौथे दिन केएल राहुल और ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी

टीम इंडिया एक समय 92 रन पर तीन विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी लेकिन केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी कर मैच में भारत को वापस ला दिया. केएल राहुल ने शानदार 137 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने आक्रामक 118 रन बनाये. दोनों के बीच 195 रन की मजबूत साझेदारी हुई.

इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा लक्ष्य हासिल करना

भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य रखा है. चौथे दिन खेल की समाप्ति पर इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए थे. अब अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन बनाना है. जसप्रीत बुमराह और एंड कंपनी के आगे ये लक्ष्य इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा. पिच पहले के मुकाबले टूटा है और इस पर रन बनाना आसान नहीं होगा. जसप्रीत बुमराह का खौफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर हावी रहेगा.

पहले टेस्ट की मुख्य बातें

– भारत ने पहली पारी में 471, दूसरी पारी में बनाए 364 रन
– इंग्लैंड पहली पारी में 465 रन बनाए
– भारत की ओर से 5 शतक लगे
– पहली पारी में 3 जबकि दूसरी पारी में 2 शतक
– ऋषभ पंत ने दोनों पारी में आक्रामक बल्लेबाजी की और शतक ठोके
– जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में झटके थे 5 विकेट
– भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज नहीं चले
– भारत के फिल्डरों ने कई कैच भी टपकाए

Ideal Express News