First Test India and England: लीड्स में भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच तक टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 153 रन बना लिए हैं. केएल राहुल ने शानदार 72 रन बनाकर नाबाद हैं, वहीं ऋषभ पंत ने 31 रन की जुझारू पारी खेलकर उनका साथ दे रहे हैं. टेस्ट मैच के चौथे दिन खेल शुरू हुआ तो कप्तान शुभमन गिल मात्र 8 रन बनाकर चलते बने. तब भारत का स्कोर 92 रथ था. चौथे विकेट के बीच केएल राहुल और ऋषभ पंत ने नाबाद 61 रन की साझेदारी की. आपको बता दें कि तीसरे दिन की खेल की समाप्ति पर भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए थे.
टैस्ट मैच के हाइलाइट
– टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 471 रन
– भारत की ओर से जायसवाल, गिल और पंत ने ठोके शतक
– इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 465 रन
– पहली पारी में भारत को मिली 6 रन की बढ़त
– इंग्लैंड की ओर से ऑली पोप ने बनाए शतक
– जसप्रीत बुमराह ने झटके 5 विकेट
– प्रसिद्ध कृष्णा ने 3, सिराज ने लिए 2 विकेट
– दूसरी पारी में जायसवाल ने 4, साईं सुदर्शन ने 30 और गिल ने बनाए 8 रन


















