Advertisement

उपचुनाव रिजल्ट : ‘इंडिया’ गठबंधन को 4, बीजेपी को मिली एक सीट

नई दिल्ली : गुरूवार, 19 जून को हुए देश के 5 विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को जलवा देखने को मिला. गठबंधन ने इसमें 4 सीट पर जीत दर्ज किया जबकि भारतीय जनता पार्टी को एक सीट पर जीत हासिल हुई है.. आम आदमी पार्टी ने दो विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की. एक सीट बीजेपी, एक कांग्रेस के खाते में जबकि तृणमूल कांग्रेस के हिस्से में गई है.

5 विधानसभा सीटों पर हुए थे उपचुनाव

19 जून को पश्चिम बंगाल की कालीगंज, केरल की निलांबुर, पंजाब की लुधियाना बेस्ट और गुजरात की विदासवर और कडी सीटों पर उपचुनाव हुए थे.

बीजेपी ने गुजरात की कडी सीट जीती

– बीजेपी को गुजरात की कडी सीट पर जीत मिली है
– बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र कुमार छाबड़ा जीते
– कांग्रेस के रमेशभाई छाबड़ा दूसरे स्थान पर रहे
– तीसरे नंबर पर आप प्रत्याशी जगदीशभाई छाबड़ा रहे
– बीजेपी को 99742, कांग्रेस को 60290 जबकि आप को 3090 वोट मिले

विसावदर में बीजेपी को झटका, आप की जीत

– गुजरात की विसावदर सीट से आम आदमी पार्टी की जीत
– आप उम्मीदवार गोपाल इटालिया 17 हजार से अधिक वोटों से जीते
– गोपाल इटालिया को 75942 वोट मिले
– बीजेपी के कीर्ति पटेल दूसरे स्थान पर
– बीजेपी को 58388 वोट मिले
– तीसरे स्थान पर कांग्रेस रही
– कांग्रेस को 5501 वोट मिले

केरल की निलाम्बुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जीते

– केरल निलाम्बुर में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यदान शौकतने की जीत
– आर्यदान ने 10928 वोटों से जीते, 77 हजार से ज्यादा वोट मिले
– सीपीआइ-एम के उम्मीदवार एम स्वराज 66159 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे

बंगाल की कालीगंज सीट पर टीएमसी की जीत
– कालीगंज सीट पर टीएमसी उम्मीदवार अलीफा अहमद की जीत
– बीजेपी के आशीष घोष दूसरे स्थान पर रहे.
– बड़े अंतर से बीजेपी उम्मीदर वार हारे
– ममता बनर्जी ने जीत पर खुशी जताई

पंजाब की लुधियाना वेस्ट में आम आदमी पार्टी जीती

– आप के प्रत्याशी लुधियाना वेस्ट में जीत हासिल की है
– आप के संजीव अरोड़ा को जीत मिली है.
– कांग्रेस दूसरे, बीजेपी तीसरे जबकि अकाली दल को तीसरा स्थान हासिल हुआ
– संजीव अरोड़ा (आप)- 35144 वोट
– भारत भूषण आशु (कांग्रेस)- 24510 वोट
– जीवन गुप्ता (बीजेपी)- 20299 वोट
– परोपकार सिंह (अकाली दल)- 8198 वोट

Ideal Express News