Advertisement

सोनिया गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा-“ईरान पर भारत ने सैद्धांतिक रूख को त्यागा”

नई दिल्ली: कांग्रेस के संसदीय दल के नेता सोनिया गांधी ने विदेश नीति पर मोदी सरकार को घेरा है. कहा कि मोदी सरकार ने गाजा की स्थिति और ईरान-इजराइल सैन्य संघर्ष पर चुप्पी साध कर पारंपरिक रूख से दूरी बना ली. मूल्यों को भी ताक पर रख दिया. भारत सरकार को बोलना चाहिए था. सोनिया गांधी ने अंग्रेजी दैनिक ‘द हिन्दू’ में लिखे एक लेख में आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने इजराइल और फिलिस्तीन के रूप में दो राष्ट्र वाले समाधान से जुड़े भारत के सैद्धांतिक रुख को त्याग दिया.

ईरान ने भारत का किया है समर्थन : सोनिया गांधी

सोनिया गांधी ने लेख में लिखा है-“ईरान भारत का लंबे समय से मित्र रहा है. इसका जम्मू-कश्मीर समेत महत्वपूर्ण मौकों पर दृढ़ समर्थन का इतिहास रहा है. साल 1994 में ईरान ने कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में भारत की आलोचना करने वाले एक प्रस्ताव को रोकने में मदद की थी.”सोनिया गांधी ने कहा कि वास्तव में इस्लामी गणतंत्र ईरान अपने पूर्ववर्ती ईरान के शाह शासन की तुलना में भारत के साथ कहीं अधिक सहयोगी रहा है, जिसका झुकाव 1965 और 1971 के युद्धों में पाकिस्तान की ओर था. उन्होंने यह भी कहा कि भारत और इजराइल ने हाल के दशकों में रणनीतिक संबंध भी विकसित किए हैं. यह अद्वितीय स्थिति हमारे देश को तनाव कम करने और शांति के लिए एक सेतु के रूप में कार्य करने की नैतिक जिम्मेदारी और राजनयिक अवसर देती है.

Ideal Express News