Advertisement

पहला टेस्ट : टीम इंडिया ने पहले ही दिन इंग्लैंड पर कसा शिकंजा, गिल-जायसवाल का शानदार शतक

First Test match between India and England: भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर शिकंजा कस दिया. कप्तान शुभमन गिल और ओपनर यशस्वी जायसवाल की शानदार शतकों की बदौलत भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए थे. कप्तान गिल नाबाद 127 रन बनाकर लौटे वहीं 65 रन बनाकर उपकप्तान ऋषभ पंत उनका साथ दे रहे हैं. इससे पहले टॉस जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी चुनी जो बाद में फैसला गलत साबित हुआ. पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 91 रनों की शानदार साझेदारी की. वहीं साईं सुर्दर्शन पदापर्ण टेस्ट में शून्य पर आउट हो गये.

डेब्यू कप्तानी में शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने शुभमन गिल

कप्तान के तौर पर पहला मुकाबला खेलते हुए पहली ही पारी में शतक लगाने के मामले में शुभमन गिल देश के चौथे कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि पूर्व क्रिकेटर विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली के नाम दर्ज थी. मगर बीते कल शतक जमाते ही गिल भी इस खास लिस्ट में अब शामिल हो गए हैं.

यशस्वी-राहुल की जोड़ी ने रचा इतिहास

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी का आगाज करते हुए जबर्दस्त लय में नजर आए. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की, जो लीड्स में भारत की तरफ से सलामी जोड़ी की अबतक की सबसे बड़ी साझेदारी है. इस जोड़ी से पहले यह बड़ी उपलब्धि पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत के नाम दर्ज थी. जिन्होंने 1986 में इसी मैदान पर पारी का आगाज करते हुए 64 रनों की साझेदारी की थी.

पहले दिन के खेल की मुख्य बातें

– भारत ने 3 विवेट पर 359 रन बनाए
– यशस्वी जायसवाल ने 101 रन बनाए
– कप्तान शुभमन गिल 127 रन बनाकर नाबाद रहे
– उप कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार 65 रन बनाये
– केएल राहुल ने शानदार 42 रन ठोके
– इंग्लैंड की ओर से कप्तान स्टोक्स ने 2 विकेट झटके

Ideal Express News