Advertisement

देश की समृद्धि में बिहार निभाएगा बड़ी भूमिका, लालटेन-पंजा के हथकंडे से बंचें : पीएम मोदी

PM Modi’s Bihar visit: बिहार के सीवान में पीएम मोदी ने बिहार के लोगों को विकास और उज्ज्वल भविष्य का सपना दिखाया. साथ ही कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी का इस साल ये पांचवां बिहार दौरा है. सीवान में आयोजित जनसभा में उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाले किसी तरह सत्ता पाने के लिए तरह-तरह के हथकंडा अपना रहे हैं. बिहार के आर्थिक संसाधनों पर कब्जा करने की मंशा पाले हुए हैं. अपने उज्ज्वल भविष्य के आपको बहुत सतर्क रहना है. पीएम मोदी कहा- “ मैं कल विदेश से लौटा हूं, मेरी दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं से मुलाकात हुई. सारे नेता भारत की तेज प्रगति से प्रभावित हैं. वे भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते हुए देख रहे हैं. इसमें बिहार की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है. बिहार समृद्ध होगा और देश की समृद्धि में भी अहम भूमिका निभाएगा. मेरे विश्वास का कारण बिहार के सभी लोगों का सामर्थ्य है.”

पिछले 10 सालों में हुआ तेजी से विकास : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बिहार में करीब 55 हजार किमी ग्रामीण सड़कें बनी हैं. 1.5 करोड़ से अधिक घरों को बिजली के कनेक्शन से जोड़ा गया है.1.5 करोड़ घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया है. 45 हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं. बिहार की प्रगति के लिए हमें ये गति लगातार बढ़ाते रहना है. बिहार की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- “मेरे बिहारी भाई-बहन कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं. कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते. लेकिन, पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है. इन लोगों ने ऐसी लूट-खसोट मचाई कि गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई.”

पीएम मोदी ने नीतीश कुमार की प्रशंसा की

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा- “अनेक चुनौतियों को पार करते हुए नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाई है और मैं बिहार वासियों को विश्वास दिलाने आया हूं कि हमने विकास किया है, करते रहे हैं और करते रहेंगे. लेकिन इतने से शांत होकर चुप रहने वाला मोदी नहीं है. मुझे तो अभी बिहार के लिए और भी बहुत कुछ करना है”

बिहार की गौरवशाली इतिहास की प्रशंसा

पीएम मोदी ने बिहार की गौरवशाली इतिहास की जमकर प्रशंसा की. कहा कि बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया. पीएम मोदी ने कहा, “आज इस मंच से हजारों, करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. विकास की ये सारी परियोजनाएं बिहार को उज्ज्वल भविष्य की तरफ ले जाएगी, समृद्ध बिहार बनाएंगी. बिहार में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है.”

पीएम मोदी की सौगात

– 10 हजार करोड़ रूपये की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन
– 51 हजार लोगों को पीएम आवास योजना की पहली किस्त जारी
– वैशाली में नई रेल लाइन
– डीजल रेल इंजन को हरी झंडी, गिनी देश भेजा जा रहा रेल इंजन
– पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी
– पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का किया जिक्र
– कहा- सीवान की धरती ने राजेंद्र बाबू जैसी संतान दी
– राजेंद्र बाबू की संविधान निर्माण, देश को दिशा दिखाने में बड़ी भूमिका

विपक्ष कर रहा अनाप-शनाप बातें : नीतीश

वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. कहा- “लालू-राबड़ी के शासनकाल में लोग घर से निकलने में डरते थे. राज्य में भय और अराजकता का राज था. पहले बदहाली थी, जब एनडीए की सरकार आई तो बिहार ने तरक्की की. विपक्ष अनाप-शनाप बातें कर रहा है. वे लोग बिना तर्क के प्रचार कर रहे हैं. उनकी सरकार ने महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा. 50 फीसदी आरक्षण दिया.”

नीतीश ने पीएम मोदी की तारीफ की

सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जुलाई 2024 के बजट में बिहार को विशेष सहायता पैकेज, कोशी नहर, बाढ़ नियंत्रण, और मखाना बोर्ड जैसी योजनाओं की घोषणा हुई. उन्होंने कहा, “केंद्र और राज्य मिलकर बिहार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहे हैं.”

पीएम मोदी ने रोड शो भी किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीवान के जसौली में एक जनसभा को भी संबोधित किया. इससे पहले पीएम मोदी ने भव्य रोड शो भी किया. उनके साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा मौजूद थे.

Ideal Express News