Advertisement

PM Modi in Croatia : भारत-क्रोएशिया में ‘रक्षा सहयोग योजना’ पर सहमति, व्यापार-डिजिटल पर भी जोर

Zagrev, Croatia : पीएम मोदी ने अपने विदेश दौरे के अंतिम चरण में क्रोएशिया पहुंचे. भारतीय प्रधानमंत्री का क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविक ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच वार्ता हुई. दोनों देशों ने रक्षा सहयोग योजना तैयार करने पर सहमति जताई. इसके साथ-साथ व्यापार, नवीकरणनीय ऊर्जा और सेमीकंडक्टर समेत कई अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया गया. पीएम मोदी ने कहा- “मैंने और प्लेंकोविक ने इस पर सहमति जताई कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और यह लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली ताकतों के लिए दुश्मन के समान है.” वार्ता में दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) समेत क्षेत्रीय संपर्क मजबूत करने की महत्ता पर भी सहमति जताई. विदेश मंत्रालय ने कहा कि क्रोएशिया मध्य और दक्षिण-पूर्वी यूरोप में भारत के प्रवेश द्वार के रूप में काम कर सकता है. दोनों पक्षों ने लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए शीघ्र ही गतिशीलता समझौते को अंतिम रूप देने का भी निर्णय लिया.

मोदी ने क्रोएशिया के पीएम का जताया आभार

पीएम मोदी ने कहा- ‘‘हम 22 अप्रैल को भारत में आतंकवादी हमले पर संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए क्रोएशिया के प्रधानमंत्री तथा सरकार के आभारी हैं. ऐसे कठिन समय में, हमारे मित्र देशों का समर्थन बहुत महत्वपूर्ण है.’’ उन्होंने कहा- ‘‘हम दोनों ने सहमति जताई कि आज के वैश्विक परिदृश्य में भारत और यूरोप के बीच साझेदारी का बहुत महत्व है. यूरोपीय संघ के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी मजबूत बनाने में क्रोएशिया का समर्थन एवं सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है.’’

मोदी ने इन बातों पर भी दिया जोर

– पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में दीर्घकालीन सहयोग के लिए एक ‘रक्षा सहयोग योजना’ तैयार की जाएगी
– जिस पर रक्षा उद्योग के साथ ही प्रशिक्षण और सैन्य आदान-प्रदान पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा
– हमने द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने और विश्वसनीय आपूर्ति श्रृंखला बनाने के लिए कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया है
– हम औषधि, कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी, स्वच्छ प्रौद्योगिकी, डिजिटल प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, सेमीकंडक्टर जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देंगे
– जहाज निर्माण और साइबर सुरक्षा में भी सहयोग बढ़ाया जाएगा’
– पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर प्लेंकोविक के साथ वार्ता को ‘‘सार्थक’’ बताया
– हमारी बातचीत कई क्षेत्रों को लेकर हुई, जिसका उद्देश्य भारत-क्रोएशिया संबंध को और भी मजबूत बनाना था

गर्मजोशी से स्वागत के लिए पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद

– पीएम मोदी ने क्रोएशिया की पहली यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए वहां की सरकार और प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेनकोविच का धन्यवाद दिया
– पीएम मोदी ने कहा कि भारत और क्रोएशिया लोकतंत्र, कानून और विविधता जैसे साझा मूल्यों से जुड़े हैं
– PM मोदी ने कहा कि क्रोएशिया में भले ही यह यात्रा छोटी है, लेकिन मुझे आपके शहर की संस्कृति, जीवनशैली और यहां के लोगों की गर्मजोशी का अनुभव हुआ

Ideal Express News